क्षेत्रीय
30-Nov-2023
...


भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के शाहपुरा थाना इलाके में धारदार हथियारो, लाठी, डंडो से लैस बदमाश वाहनो में तोड़फोडं कर दहशत फैला रहे थे। सूचना मिलने पर उन्हें काबू करने के लिये डायल-100 को मौके पर पहुंचना भारी पड़ गया। बैखौफ बदमाशो ने डायल-100 में भी तोड़फोड़ करने के साथ ही उसमें तैनात प्रधान आरक्षक पर भी हमला कर मारपीट कर डाली। घटना में पुलिसकर्मी घायल हो गया, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने अधा दर्जन से अधिक आरोपियो के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं में मामला कायम कर तीन बदमाशो को हिरासत में ले लिया है। वहीं अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिये पुलिस लगातार उनके ठिकानो पर दबिश दे रही है। थाना पुलिस ने बताया कि वाजपेयी नगर में रहने वाले कुछ युवकों का इंन्द्रा नगर मल्टी में रहने वाले अन्य युवकों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसे लेकर उनके बीच रजिंश चल रही थी। बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात करीब 1 बजे वाजपेयी नगर में रहने वाले युवक फैजल, लकंश व आकाश बदला लेने के लिये अपने दर्जन भर साथियों के साथ लाठी-डंडे सहित धारदार हथियारो से लैस होकर इन्द्रा नगर जा पहुंचे। आरोपी वहॉ मारपीट करने के लिये उन युवकों को ढूंढ रहे थे, जिनके साथ उनका विवाद चल रहा था। जब उनके हत्थे झगड़ा करने वाले युवक नहीं चढ़े तब गुस्साये बदमाशो ने इन्द्रा नगर बस्ती में दहशत फैलाने के लिये वहॉ रास्ते में खड़े चार और दो पहिया वाहनो में तोडफ़ोड़ करना शुरू कर दी। घबराये रहवासियो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। खबर मिलने पर हबीबगंज थाने की डायल-100 (एफआरवी) वाहन मौके पर पहुंची। इस एफआरवी में हबीबगंज थाने के प्रधान आरक्षक महेन्द्र शर्मा और चालक मौजूद थे। बैखौफ बदमाश पुलिस का वाहन देखकर वहॉ से भागे तो नहीं बल्कि पुलिस वाहन देखते ही उसपर भी पत्थर बरसाने शुरू कर दिये। वहान में मौजूद प्रधान आरक्षक महेन्द्र शर्मा ने तब युवकों को रोकने का प्रयास किया तब युवको ने उनके साथ मारपीट शुरु कर दी इसी बीच एक बदमाश ने प्रधान आरक्षक पर धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे उनके हाथ में चोंट आई है। बस्ती में जमकर दहशत फैलाने के साथ पुलिसकर्मी के पर हमला करने के बाद सभी बदमाश वहॉ से हथियार लहराते हुए फरार हो गये। बाद में थाना पुलिस ने प्रधान आरक्षक महेन्द्र शर्मा की शिकायत पर फैजल, आकाश, नीलकंठ सहित करीब दर्जन भर अन्य आरोपियो के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं में मामला कायम करते हुए तत्काल ही उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये। पुलिस ने जल्द ही घेराबंदी करते हुए तीन युवकों को दबोच लिया वहीं अन्य की तलाश की जा रही है। जुनेद / 30 नवंबर