क्षेत्रीय
30-Nov-2023
...


- ऊपरी मजिंल पर रहने वाले परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला, पास में है बैंक, दो घंटे में पाया काबू भोपाल(ईएमएस)। कोहेफिजा थाना इलाके के एयरपोर्ट रोड पर स्थित दाता कालोनी में गुरुवार दोपहर के समय उस समय हड़कंप मच गया जब यहॉ की एक दो मजिंला इमारत में की नीचे संचालित एक हार्डवेयर की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आग की लपटें करीब 12 फीट से ऊंची उठ रही थी। सूचना मिलने पर पहुंची फायर बिग्रेड की दमकलो ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। दुकान की उपरी मजिंल पर परिवार रहता है, जिसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। वही दुकान के पास ही बैंक है, यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट रोड स्थित दाता कॉलोनी की दो मजिंला बिल्डिंग के नीचे संचालित एक हार्डवेयर की दुकान में दोपहर के समय अचानक आग लग गई। यहॉ रखा आयल पेंट, पानी की प्लास्टिक की टंकियां, पाईप और थिनर आग की चपेट में आ गये जिसके कारण देखते ही देखते आग ने विकाराल रुप धारण करते हुए दो मंजिला इमारत को अपनी चपेट में लिया । निगम के फायर फायटरो ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की फतेहगढ़, बैरागढ़ और गांधीनगर से दमकले मौके पहुंच गई थी। बिल्डिंग में परिवार भी रहता है, जिसे पहले सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस बिल्डिंग के पास ही बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच है, जिसमें लोगो का आना जाना लगा हुआ था। फायटरो ने तत्काल ही आग को फैलने से रोकने के साथ ही उसपर काबू पाने के प्रयास शुरु किये गये। आग की लपटें करीब 12 फीट से ऊंची उठती नजर आ रही थी, और आसपास का इलाका धुएं में घिर गया। फायटरो ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया जिसके बाद लोगो ने राहत की सांस ली। हालांकि इसके बाद भी चिंगारी और धुआं देर तक निकलता रहा जिसके कारण जेसीबी से दीवार तोड़कर आग को पूरी तरह बुझाया गया। फिलहाल आग लगने का कारण साफ नहीं हो सका है, लेकिन आशंका है कि शार्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ है। आग की चपेट में आकर दुकान में रखा लाखो का माल जलकर राख हो गया यदि समय रहते आग को काबू में नहीं किया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। जुनेद / 30 नवंबर