क्षेत्रीय
30-Nov-2023
...


आउटिंग के लिये देर रात गई थी ढाबे पर, दो छात्राओ की हालत गंभीर भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के गांधी नगर थाना इलाके में हुए दर्दनाक हादसे में एक मे गॉधी मेडिकल कॉलेज की एक मेडिकल छात्रा की मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद दो अन्य मेडिकल छात्राए गंभीर रुप से घायल हो गई, जिनका उपचार जारी है। बताया गया है की छात्राऐं आउंटिग के लिये देर रात रंगीला ढाबा पर चाय नाश्ता करने के लिये गई थी, इसी बीच तेज रफ्तार डंपर ने उनके वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुंजन उर्फगुंजा सरनकार पिता लोकेंद्र सरनकार (21) निवासी सदर बाजार बैतूल, जबलपुर की रहने वाली निशिता और राजस्थान की रहने वाली छवि सिंह जीएमसी में एमबीबीएस सेकेंड ईयर की पढ़ाई करते हुए डी ब्लॉक गर्ल्स हास्टल में रह रही थी। बुधवार रात तीनो आउटिंग के चलते हॉस्टल से दो पहिया वाहन लेकर गांधी नगर स्थित रंगीला ढाबा चाय नाश्ता करने के लिये गई थी। इस दौरान ढाबा के सामने उनके वाहन को वहॉ से गुजर रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। डंपर की चपेट में आने से छवि और निशिता दूर जा गिरी जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है। वहीं गुंजन डंपर के टायर के नीचे आकर बुरी तहर दब गई, जिसके कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के समय डंपर काफी तेज स्पीड में था। छात्राओ के साथ ही डंपर ने ढाबे के सामने खड़े करीब आधा दर्जन अन्य वाहनों को भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। देर रात सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्राओ छवि सिंह उर्फ बिट्टू और निशिता कठेरिया को गंभीर हालत में इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल भेजने के साथ ही टायर के नीचे से मृतक छात्रा गुंजन का शव निकालकर पीएम के लिये भेज दिया। देर रात ही उसका पीएम करने के बाद शव परिजनो को सौंप दिया, परिजन अतिंम संस्कार के लिये छात्रा का शव लेकर बैतूल चले गए। वहीं गंभीर रूप से घायल छात्राओं का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर डंपर को जप्त करते हुए ट्राला ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। जुनेद / 30 नवबंर