ज़रा हटके
02-Dec-2023
...


न्यूजर्सी (ईएमएस)। आमतौर पर लोग बस, लोकल ट्रेन, मेट्रो, कैब या फिर अपनी खुद के वाहन से दफ्तर जाते हैं। लेकिन क्या आपने सुना है कि कोई हवाई जहाज से ऑफिस जाता हो? दरअसल, साउथ कैरोलीना की रहने वाली 22 साल की एक लड़की सोफिया कुछ ऐसी ही वजह से इन दिनों चर्चा में हैं। सोफिया ने खुलासा किया है कि कैसे वह अपने सपनों की नौकरी करने के लिए दफ्तर के पास किराए का घर लेने की जगह फ्लाइट से सफर करती है। दरअसल, सोफिया ने अपने टिकटॉक पर पूरा माजरा बताया। सोफिया को एक कंपनी में इंटर्नशिप करनी थी लेकिन न्यूजर्सी जैसे महंगी जगह में शिफ्ट होने में वह डर रही थी। सोफिया ने कहा, मेरी 9 टू 5 नौकरी से पहले मेरी 4 टू 9 में आपका स्वागत है, मैं ऑफिस जाने के लिए प्लेन पकड़ने वाली सुपर कम्युटर हूं। सोफिया ने बताया कि मैं एक एड एजेंसी में 10-सप्ताह की हाइब्रिड समर इंटर्नशिप कर रही हूं। मुझे सप्ताह में एक दिन न्यूजर्सी के ऑफिस में रहना पड़ता है, इसलिए घर के किराए और फ्लाइट टिकट का रेट कैलकुलेट करने के बाद मैंने समझा कि हफ्ते में एक दिन का सफर सस्ता है। अब ऑफिस के पास किराए का घर लेने के बजाय मैं अपने परिवार के साथ साउथ कैरोलिना में रह रही हूं और हवाई जहाज से आती-जाती हूं। इसके बाद सोफिया को सप्ताह में एक बार ऑफिस के लिए तैयार होने के लिए सुबह 3.45 बजे उठना होता है। इसके बाद या खुद एयरपोर्ट जाती हैं या उनके माता- पिता उन्हें ड्रॉप कर देते हैं। वह 6.30 की फ्लाइट पकड़ती हैं। सोफिया ने बताया कि फ्लाइट की खिड़की से सनराइज देखना मुझे पसंद है। सुबह 8 बजे न्यूजर्सी उतरने के बाद, ऑफिस तक पहुंचने के लिए 45 मिनट कैब में सफर करती हैं और 9 बजे अपनी डेस्क पर होती हैं। सोफिया के वीडियो पर लोगों ने कमेंट किए। सोफिया ने खुलासा किया कि वह अपनी फ्लाइट्स तीन से चार सप्ताह पहले बुक करती हैं ताकि वे सस्ती हों। उन्होंने कहा मेरी एक दिन की आने जाने की फ्लाइट लगभग 100 डॉलर की होती है और फिर मैं कैब के लिए 100 डॉलर देती हूं। लेकिन अगर मैं न्यूयॉर्क शहर या न्यू जर्सी में रहती, तब मैं सिर्फ घर के किराए पर हर महीने हजारों डॉलर खर्च करती। इसकारण मैंने फ्लाइट का सफर चुना। आशीष/ईएमएस 02 दिसंबर 2023