लेख
03-Dec-2023
...


चीर कर सीना पहाड़ो का ऑलवेदर रोड बना रहे है पहाड़ बेचारा आहत हुआ उपहास उसका उड़ा रहे है कच्ची मिट्टी के पहाड़ में कुदरत के खजाने समाये है राम के काल का ध्यान करो हनुमान यही से बूटी लाए थे जल,जंगल,पहाड़ को जबसे हम टेढ़ी नज़रों से देखने लगे ऑलवेदर रोड़ के नाम पर हम पहाड़ को तोड़ने लगे क्रोधित हो पहाड़ ने अपना रौद्र रूप दिखला दिया सुरंग में भूस्खलन के द्वारा 41 मजदूरों को फंसा दिया 60 मीटर मलबा हटाने में वैज्ञानिकों को पसीने आ गए दुनिया की मशीनें फेल हुई हाथ कारीगर काम आ गए 17 दिनों तक मौत से लड़कर जीवन मजदूरों का बच पाया है भविष्य में न ऐसा हादसा हो यह सबक समझ मे आया है विकास से पहले जान कीमती इस यथार्थ को समझना होगा पहाड़ भी जीवन के रक्षक है कुदरत के नियमो पर चलना होगा जल,जंगल,जमीन धरोहर है उस परमपिता परमात्मा की जिसने बनाई कायनात सारी हम सबको जिंदा रखने की दीर्घायु, स्वस्थ, खुशहाल रहने को आओ हम भी प्रकृतिमय हो जाए प्राकृतिक सौंदर्य के बीच रहकर शुद्ध हवा और शुद्ध पानी पाए इस हेतु सुविधा मोह छोड़ना होगा ऑलवेदर रोड़ के बजाए हमें हमे कुदरत उपवन में रहना होगा। .../ 3 ‎दिसंबर 2023