ट्रेंडिंग
05-Dec-2023
...


नई दिल्ली(ईएमएस)। बंगाल की खाड़ी से उठा तूफान मिचौंग देश के कई राज्यों में कहर बरपाने लगा है। भारी बारिश और तूफान के चलते कई लोगों के घर तबाह हो गए है। और अब तक कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई। ऐतिहात के तौर पर तटीय इलाकों से गुजरने वाली ट्रेने और हवाई सेवाओं को रोक दिया गया है। तमिलनाडु,आंध्र प्रदेश और ओडिशा में मिचौंग का सर्वाधिक असर देखा जा रहा है। ये तबाही तूफान के पहले की है। जबकि मंगलवार को इसके आंध्र प्रदेश के तट से टकराने की संभावनाएं हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने भी संभावनाएं जता दी हैं कि आने वाले एक-दो दिनों में जमकर बारिश हो सकती है। चक्रवात मिचौंग के मंगलवार को आंध्र प्रदेश में बापटला के करीब नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच टकराने की संभावना है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी के ऊपर भीषण चक्रवाती तूफान लगातार तेज हो रहा है। लगातार बदल रहे मौसम के कारण पिछले कुछ घंटों से आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और तमिलनाडु में कई स्थानों पर भारी बारिश हो रही है। तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी हुई है। आंध्र प्रदेश सरकार ने आठ जिलों-तिरुपति, नेल्लोर, प्रकाशम, बापटला, कृष्णा, पश्चिम गोदावरी, कोनसीमा और काकीनाडा के लिए अलर्ट जारी किया है। सोमवार को पुडुचेरी में तटीय इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई। चक्रवात मिचौंग जो बंगाल की खाड़ी के ऊपर घूम रहा है, चेन्नई में बारिश से तबाही मची हुई है। चक्रवात के आंध्र प्रदेश तट पर टकराने की जल्द संभावना है। चेन्नई में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक कम से कम आठ लोगों की मौत हो चुकी है। चक्रवाती तूफान मिचौंग के चलते हो रही बारिश के कारण तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के अलावा ओडिशा भी अलर्ट मोड पर है। खबर है कि राज्य में सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाईस्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। कलेक्टर की तरफ से जारी ताजा आदेश के मुताबिक, 6 दिसंबर तक इन स्थानों पर अवकाश रहेगा। बंगाल की खाड़ी में उठ रहे मिचौंग का असर अब झारखंड पर भी पड़ रहा है। सूबे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।मंगलवार को झारखंड के दक्षिण भाग पूर्वी सिंहभूम, प.सिंहभूम, सिमडेगा व सरायकेला-खरसांवा सहित मध्य झारखंड के रांची समेत बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी व रामगढ़ में मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग रांची ने यलो अलर्ट जारी किया है। आंध्र प्रदेश के भी कई इलाके चक्रवाती तूफान की चपेट में हैं। मिचौंग के आज राज्य के दक्षिणी तट पर नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच बापटला के करीब पहुंचने की संभावना है। इस समय बापटला में तेज हवाओं के साथ मध्यम वर्षा होनी शुरू हो गई है।आंध्र प्रदेश के बापटला में भी चक्रवाती तूफान मिचौंग का प्रभाव दिखने लगा है। बापटला में मध्यम बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रही हैं। अनुमान है कि बारिश अभी और तेज हो सकती है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि मंगलवार को चक्रवाती तूफान मिचौंग आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच लैंडफॉल कर सकता है। इसी बीच राज्य में कई स्थानों पर बारिश और तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया है। ताजा अपडेट के अनुसार, राज्य के बापटला में तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की गई है। तमिलनाडु और उसके पड़ोसी राज्यों में चक्रवाती तूफान मिचौंग का कहर जारी है। सोमवार दिन में तमिलनाडु के तटीय इलाके से टकराने के बाद मिचौंग ने राज्य में विकराल रूप ले लिया है। चेन्नई शहर में हालात काफी बुरे हैं। चेन्नई के एक लड़के ने तूफान की वजह से हुई परेशानी को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उसने बताया कि कैसे बाढ़ के कारण उसकी मुंबई की फ्लाइट मिस हो गई। जब वह वापस आ रहा था तो बिजली कटौती के कारण आधा घंटे लिफ्ट में फंसा रहा। बता दें कि मिचौंग तूफान की वजह चेन्नई एयरपोर्ट पर पानी भर गया। जिसके बाद 10 फ्लाइट्स रद्द की गई। सड़कों जलभराव की वो स्थिति आ गई है कि मगरमच्छ निकलने लगे हैं। भारत मौसम विभाग ने सोमवार को शाम एक बुलेटिन में कहा कि तूफान के धीरे-धीरे तेज होने और लगभग उत्तर की ओर लगभग समानांतर और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के करीब बढ़ने की संभावना है और अधिकतम निरंतर हवा की गति के साथ एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में 90-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पांच दिसंबर की दोपहर के दौरान बापटला के करीब, नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को पार कर जाएगा। फ्लाइट्स और कई ट्रेनें रद्द तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण सोमवार को 33 उड़ानें चेन्नई से केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) की ओर डाईवर्ट कर दी गई। केआईए का संचालन करने वाली बेंगलूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (बीआईएएल) के अधिकारियों ने बताया कि इंडिगो, स्पाइसजेट, एतिहाद, लुफ्थांसा और गल्फ एयर की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को चेन्नई से बेंगलुरु की ओर मोड़ दिया गया है। चेन्नई हवाई अड्डे से लगभग 70 उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं। मिचौंग चक्रवात को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली से चलने वाली कई रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया है। इसकी जानकारी यात्रियों को भी मैसेज के माध्यम से दी गई है। उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता दीपक कुमार के अनुसार, अधिकांश गाड़ियां फिलहाल 5 से 7 दिसंबर तक रद्द रहेंगी। जिन गाडि़यों को रद्द किया गया उनमें शामिल हैं निजामुद्दीन से चेन्नई (12270), चेन्नई से नई दिल्ली (12615), नई दिल्ली से चेन्नई (12616) , नई दिल्ली से चेन्नई (12622) , नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम (12626), मदुरै से निजामुद्दीन (12651), निजामुद्दीन-मदुरै (12652) पुडुचेरी से नई दिल्ली (22403), निजामुद्दीन से मदुरै (12652) । उधर, ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) ने चक्रवात के पहुंचने से पहले 60 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है। आंध्र प्रदेश के पश्चिम-मध्य और तटीय दक्षिण क्षेत्र में मंडरा रहे चक्रवात मिचौंग के कारण सोमवार को तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई। जनजीवन अस्तव्यस्त रहा। इस दौरान चेन्नई में अलग-अलग घटनाओं में पांच की मौत हो गई। चक्रवाती तूफान मिचौंग मंगलवार को पूर्वाह्न आंध्र प्रदेश में तट को पार कर सकता है।हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जो तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई का बताया जा रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक मगरमच्छ व्यस्त सड़क के किनारे चलता जा रहा है। अचनाक पहुंची गाड़ियों के चलते वह अंधेरे की ओर बढ़ गया। मिचौंग के चलते चेन्नई समेत कई स्थानों पर जमकर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से जलजमाव हो गया है। भीषण चक्रवाती तूफान मिचौंग मंगलवार को दक्षिण आंध्र प्रदेश में दस्तक देगा। मिचौंग पश्चिम मध्य और इससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और इससे सटे उत्तरी तमिलनाडु के तटों पर पिछले दिनों 10 किलोमीटर प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया। वीरेन्द्र विश्वकर्मा/ईएमएस/5 दिसंबर 2023