खेल
06-Dec-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। तीनों फॉर्मेट्स में अलग-अलग कप्तान नियुक्त किए हैं। जहां वनडे की कमान केएल राहुल को दी गई है। टेस्ट की रोहित शर्मा, वहीं, टी20 की कमान सूर्यकुमार यादव को दी गई है। भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान इससे खुश नहीं हैं। पठान ने तीनों फॉर्मेट्स में अलग अलग कप्तान बनाए जाने पर कहा, ये फ्यूचर के लिए बेशक अच्छा हो सकता है। इसके बारे में काफी पहले से बात हो रही है कि तीनों फॉर्मेट में अलग अलग कप्तान हो। ये बात सच है कि वर्क लोड मैनेजमेंट का मामला यहां पर फंस जाता है। इसी वजह से आप अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान और अलग-अलग स्क्वॉड देख रहे हैं। इरफान ने कहा, ये बात सच है कि रोहित शर्मा वाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहते हैं। इसलिए वह वाइट बॉल सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। आप उन्हें टेस्ट मैच में कप्तान के रूप में देखते हैं, आने वाले समय में हर फॉर्मेट के लिए कोच भी बदल सकते हैं। मुझे लगता है कि अगर ऐसा हमारे कल्चर में ना ही हो तो अच्छा रहेगा। इरफान का कहना साफ है कि वह अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान नहीं देखना चाहते हैं। आशीष/ईएमएस 06 दिसंबर 2023