राज्य
07-Dec-2023
...


- टीआई पर लगा रहा लोगो को परेशान करने का आरोप भोपाल(ईएमएस)। प्रदेश भर में इन दिना कानून व्यवस्था बुरी तरह चरमराई हुई है। राजधानी भोपाल में ही बीते दिनो जानलेवा हमले सहित गोलीकांड जैसी संगीन वारदाते हुई है। इन घटनाओ से जहॉ पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था सवाल उठे है, वहीं सत्ता पक्ष के आला नेता भी सड़को पर उतरकर धरना प्रर्दशन कर रहे है। बदमाशो के बुंलद होसलो का ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक दो गोलीकांड करने वाले 10 हजार का फरार इनामी बदमाश का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बदमाश कसम खाकर दोराहा थाना टीआई राजेश कुमार सिन्हा को गोली मारकर जान से मारने की धमकी दे रहा है। वीडिया में युवक किसी का मोबाइल छीनने की बात कह रहा है, उसकी कमर में पिस्टल भी फंसी नजर आ रही है। ईएमएस इस वीडियो की पृष्टि नहीं करता है। पुलिस आगे की जॉच कर रही है। वायरल वीडियो में बदमाश कह रहा है की थाना दोराहा, जिला सीहोर टीआइ को हमारा सीधा चैलेंज, पकड़े गए तो गोली मार देना, नहीं तो मेरे बाप की कसम जिंदा रहा तो तुझे गोली जरूर मारूंगा। तू पुलिसवाला है, हमारी शासन से कोई बुराई नहीं है। मगर तू हमारे छोटे भाइयों को परेशान कर रहा है। उनका कोई लेना-देना ही नहीं है। उस गरीब का तूने मोबाइल रख लिया। कैसे आटो चलाकर, मेहनत-मजदूरी कर बेचारे पैसा कमाते हैं। रात-रातभर मेहनत करते हैं, सोचना चाहिए। सूत्रो के अनुसार वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत ही एक्शन में आते हुए छानबीन शुरू की तो पता चला कि धमकी देने वाला युवक भोपाल के निशातपुरा थाना इलाके में स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी में रहने वाला नसीम खां पिता बने खां है। उसने बीती 19 नवंबर को दोराहा थाना क्षेत्र में युवक पर गोली चलाई थी, युवक बाल-बाल बच गया था। दोराहा थाना पुलिस ने बदमाश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला कायम किया था। उस वारदात के बाद से ही वह फरार चल रहा है। पुलिस अधिकारियो का कहना है कि बदमाश बने खॉ की धरपकड़ के लिये पुलिस टीमे जुटी है, और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा। गौरतलब है की 3 दिसंबर को भोपाल के तलैया थाना इलाके में टैंट कारोबारी नवाज रियाज को गोली मारने वाले आधा दर्जन बदमाशो में टीआई को गोली मारने की धमकी देने वाला बदमाश नसीम भी शामिल था, जो दोराहा गोलीकांड के साथ ही भोपाल में फायरिंग के मामले भी फरार चल रहा है, उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार के इनाम की घोषणा की गई है। ईएमएस इस वीडियो की पृष्टि नहीं करता है। जुनेद / 7 दिसंबर