राष्ट्रीय
08-Dec-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने पिता अजय कुमार मल्होत्रा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि जब बॉस पिता से मिलते हैं..... आप प्रार्थना करते हैं कि वे आपकी शिकायतों आदान प्रदान ना करें। स्मृति ईरानी द्वारा शेयर की गई फोटो में स्मृति अपने पिता के साथ बैठकर पीएम मोदी के साथ बात करते हुए दिख रही है। इस पोस्ट के बाद कई लोगों ने इस शेयर करने के साथ कमेंट भी किए है। इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी का धन्यवाद कर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक्स पर भी पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट के जरिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है। उन्होंने लिखा कि जब बॉस आपके पिता से मिलने के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालता है। उन्होंने पीएम मोदी के लिए लिखा कि आप देश के लिए जो करते हैं उसके लिए आपका धन्यवाद।