कोरिया (ईएमएस)। जब भी मिलने आएं पुष्प गुच्छ की बजाए केवल पठन पाठन की सामग्री लाएं। यह अपील सोशल मीडिया के माध्यम से विधायक रेणुका सिंह ने की है। भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र की विधायक रेणुका सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकांउट एक्स पर अपील की वजह भी बताई है। यह अपील इसलिए भी प्रासंगिक है, क्योंकि प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय और अन्य मंत्रियों ने कई बार गुलदस्तों की जगह सिर्फ एक फूल देकर स्वागत करने की अपील की और इस अपील का असर धीरे-धीरे हो भी रहा है। गुलदस्ते मत दीजिए, कुछ देर में मुरझा जाते हैं। स्वागत में कुछ देना ही है तो ऐसी किताबें दीजिए, जो बच्चे पढ़ सकें। छात्रहित में हों। स्वागत और मुलाकात में बुके देने की बजाय बुक देने की अपील का मकसद बताते हुए विधायक रेणुका सिंह कहती है कि जब भी लोग मिलने आते है, तो साथ में बुके (फूलों का गुलदस्ता) लेकर आते हैं। लेकिन, उनके जाने के कुछ देर बाद ही ये मुरझा जाते है। इसलिए मिलने के लिए आने वाले सभी लोगों से मेरा यह अनुरोध है कि आप मुझसे अब जब भी मिलने आएं तो कृपया फूल या बुके लेकर न आएं। उसकी जगह विद्यार्थियों के लिए उपयोगी किताबें या स्टेशनरी (कॉपी-कलम आदि) दें तो ज्यादा अच्छा होगा। हम साथ मिलकर ज्ञान का प्रकाश फैलाएं।
processing please wait...