राज्य
06-Jan-2024
...


बागपत (ईएमएस)। बागपत के गांगनौली गांव में शुक्रवार की रात एक लाख के इनामी प्रमोद राठी गिरोह का सदस्य और हिस्ट्रीशीटर पंकज राठी उर्फ गोटा की गला रेत कर हत्या कर दी। शनिवार सुबह उसका शव उसी के खेत में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची दोघट थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दो युवकों पर पंकज राठी की हत्या का आरोप है। गाली गलौज के विवाद में युवकों पर हत्या करने का आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार पंकज गोटा (40) अविवाहित था। उसका रिकाॅर्ड दोघट थाने के हिस्ट्रीशीटर के रूप में दर्ज था. पुलिस के अनुसार मृतक पंकज उर्फ गोटा एक लाख के इनामी कुख्यात बदमाश प्रमोद गांगनौली गिरोह का सदस्य था। उस पर दोघट थाने में 14 केस दर्ज है। भाई नीरज ने बताया कि पंकज राठी उर्फ गोटा नशे का आदी था। एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने ईएमएस को बताया कि पंकज राठी के परिजनों ने जानकारी दी है कि उसका गांव के ही दो युवक से कुछ समय पहले गाली-गलौज को लेकर विवाद हुआ था। उक्त दोनों युवकों पर पंकज की हत्या का आरोप लगाया गया है।