राज्य
09-Feb-2024
...


ज्वालामुखी (ईएमएस)। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू के बहुमंजिला पार्किंग का लोकार्पण कर दिया है। जिससे अब धार्मिक नगरी ज्वालामुखी अब नए रूप में नजर आ रही है। प्रदेश सरकार खासकर विधायक संजय रतन के प्रयासों से नगर की तस्वीर बदलती नजर आ रही है। पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में संजय रतन ने ही ज्वालामुखी के लिये एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) से करीब 35 करोड़ के विकास पैकेज को मंजूर करवाया था। जिसमें पांच मंजिला अत्याधुनिक पार्किंग का निर्माण भी था। बस अड्डा ज्वालामुखी के साथ पांच मंजिला अत्याधुनिक पार्किंग तैयार हो चुकी है। इस पार्किंग में 200 छोटी-बड़ी कारें खड़ी करने की व्यवस्था है। पार्किंग पर करीब 14 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। इसका संचालन मंदिर न्यास ज्वालामुखी करेगा। 2017 में ज्वालामुखी के विकासात्मक ढांचे को मजबूत करने व शहर को सुंदर व व्यवस्थित करने के लिए एडीबी व पर्यटन विभाग सरकार द्वारा स्वीकृत हुए 35 करोड़ के इस प्रोजेक्ट ने ज्वालामुखी की तस्वीर बदली है। वहीं, मुख्य मंदिर मार्ग पर चार मंजिला सामुदायिक भवन बनकर तैयार है। इन दोनों स्थानों पर करीब 300 लोगों के एक साथ बैठने की क्षमता वाले दो रेस्तरां भवन भी तैयार हैं। बहुमंजिला होने के कारण नवनिर्मित पार्किंग व सामुदायिक भवन में दो लिफ्ट भी स्थापित कर दी गई हैं। सामुदायिक भवन पर आठ करोड़ खर्च हुए हैं। बिजेन्दर/ 9 फरवरी 2024