राज्य
15-Feb-2024
...


चपेट में आकर महिला की मौत, चार घायल भोपाल(ईएमएस)। शहर के बिलखिरिया थाना इलाके में रायसेन रोड पर स्थित सैम कॉलेज के पास मेन रोड पर जा रही बस की रफ्तार धीमी होने पर उसे पीछे से रायसेन की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोरिंग मशीन वाहन ने टक्कर मार दी। अचानक हुए इस हादसे से बस बेकाबू होकर सड़क किनारे उतर गई जिससे वहॉ खड़ी महिला सहित चार अन्य लोग चपेट में आ गये। घटना में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिलखिरिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे सिलवानी (रायसेन) में रहने वाली भूरी बाई (40) अपने भांजे उदय के साथ चमड़ा मिल के पास सड़क किनारे खड़े होकर सिलवानी जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी। सड़क पर भूरी बाई से थोड़ी दूरी पर ही चल रही बस की रफ्तार कम होने पर रायसेन की तरफ से तेज स्पीड से आ रहे बोरवेल मशीन वाहन ने बस को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से बस चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा और बेकाबू बस आगे जाकर दूसरी तरफ सड़क से नीचे उतर गई। बस ने सड़क किनारे खड़ी भूरी बाई को कुचल दिया। साथ ही पास खड़े उदय, भंवरलाल व एक अन्य को भी अपनी चपेट में ले लिया। बस की चपेट में आने से भूरी बाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतका भूरी बाई सिलवानी से करीब दस दिन पहले अपनी मां की गमी में शामिल होने भोपाल आई थी। गुरुवार सुबह दिवंगत मॉ के कर्मकांड की प्रक्रिया पूरी कर, वापस सिलवानी जाने के लिए घर से भांजे उदय के साथ जा रही थी। घायल भंवरलाल के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने अन्य तीनों घायलों को इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही महिला के शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। बोरवेल मशीन रघुवंशी ब्रदर्स की बताई गई है, जिसे जब्त कर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। जुनेद / 15 फरवरी