-आर्ट कंपनी आर्टफी के साथ मिलाया हाथ मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड के सुपर स्टार सलमान खान अब आर्ट कंपनी आर्टफी के साथ हाथ मिलाकर अपने पेंटिंग के जरिए भी दुनियाभर में चाहने वाले अपने फैंस को खुश करेंगे। इंडियन फैन के लिए सलमान खान का ये फैसला खुश करने वाला है। दरसल, पहली बार, सलमान खान की पेंटिंग्स, जिनमें यूनिटी 1 और यूनिटी 2 नाम के जाने माने डिप्टीच में शामिल हैं। सलमान जैसे वह फिल्मो में अपने किरदार से लोगो को दीवाना बनाते हैं, वैसे ही अब अपनी पेंटिंग के जरिये वह लोगो को दीवाना बनाएंगे। आर्टफी यूनिटी 1 और यूनिटी 2 को 10,000 भागों में बांटेगा, जिससे हर कोई इनके ओनरशिप में आंशिक रूप से मालिक बन सकेगा। सलमान खान के विचार: मुझे इस कार्यक्रम में आर्टीफी के साथ जुड़कर बहुत खुशी है, जिसके जरिए मेरी पेंटिंग को हासिल करने का मौका दर्शकों को मिल रहा है। सलमान खान ने अपने कोट में कहा है, मैं आर्टीफी के इस कार्यक्रम में आर्टीफी के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं, जिसके जरिए मेरे आर्ट को हासिल करने का मौका मिल रहा है, और मुझे ये देखकर खुशी है कि इससे मेरे आर्ट को दुनिया भर के लोगों के साथ बांटा जाएगा। बता दें कि सलमान खान को न सिर्फ फिल्मो में उनके योगदान के लिए बल्कि उनके परोपकारी प्रयासों और पेंटिंग के प्रति जुनून के लिए भी पहचाना जाता है। बी-टाउन के सबसे चहेते खांस में से एक सलमान खान की दुनिया भर में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्हें हर उम्र के लोग पसंद करते हैं। सुदामा/ईएमएस 01 मार्च 2024
processing please wait...