राज्य
11-Mar-2024
...


बरेली,(ईएमएस)। बरेली दंगे के आरोपी इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को कोर्ट ने 13 मार्च तक गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने बरेली में 2010 में हुए दंगे के संबंध में तौकीर रजा को 11 मार्च को यानी आज सोमवार को पेश होने के निर्देश दिए थे। एडीजे प्रथम रवि कुमार दिवाकर की अदालत ने मौलाना तौकीर को गिरफ्तार करने संबंधी वारंट जारी किया है। गौरतलब है कि इससे पहले कोर्ट के आदेश के बाद दो बार समन तामील कराने गई पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा था। इससे पहले रविवार को ही पुलिस बरेली स्थित उनके आवास पर पहुंची थी, लेकिन वहां ताला लगा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में घर में ताला लगा होना बताया और मौलाना तौकीर के दिल्ली में होने का उल्लेख किया। इंस्पेक्टर पर दंडात्मक और विभागीय कार्रवाई के आदेश तौकीर रजा मामले में कोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए एक इंस्पेक्टर पर दंडात्मक और विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। अब तक तौकीर रजा केश पुलिस थाना प्रेमनगर के इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी देख रहे थे, लेकिन आज कोर्ट ने उनके खिलाफ भी दंडात्मक और विभागीय कार्रवाई करने के आदेश सुना दिए हैं। जानकारी अनुसार इंस्पेक्टर पर यह कार्रवाई तौकीर रज़ा को समन तामील नहीं करवाए जाने को लेकर की गई है। हिदायत/11मार्च24