राज्य
28-Mar-2024


- प्रोडक्शन टीम घूम रही प्रदेश में भोपाल (ईएमएस)। पर्यटन के नक्शे पर तेजी से उभरता मध्यप्रदेश अब अपनी गाथा शॉर्ट मूवीज के माध्यम से कहता नजर आएगा। मध्यप्रदेश का पर्यटन विभाग प्रदेश के पर्यटन स्थलों को लेकर छोटी-छोटी विभिन्न फिल्में बनवाने की तैयारी में है, जो सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक देश-विदेश में पहुंचाई जाएंगी। इसके लिए काम करने वाली टीम ने प्रदेश भ्रमण शुरू कर दिया है। पिछले दो से तीन साल में मध्यप्रदेश पर्यटन को पंख लगे हैं। यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है, जिसका कारण प्रदेश के ऐतिहासिक, धार्मिक महत्व रखने वाले पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार तेजी से विभिन्न माध्यमों से देश-विदेश में करना है। अब इसमें एक और नया अध्याय जुडऩे जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग पूरे प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों को लेकर कुछ फिल्में तैयार करवा रहा है। ये फिल्में शॉर्ट फॉर्म में होंगी, जिन्हें विभिन्न प्लेटफॉर्म के जरिए प्रचारित किया जाएगा। 10 अप्रैल के बाद शूटिंग शुरू होगी। इससे पहले पिछले 10 दिन से प्रोडक्शन टीम पूरे प्रदेश का दौरा कर रही है। इन पर्यटन स्थलों में प्रदेश के राष्ट्रीय उद्यानों को भी शामिल किया जाना है। फिलहाल टीम मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यानों सहित खजुराहो की विरासत, मांडू की ऐतिहासिक इमारतें, पन्ना, पेंच, जबलपुर, पचमढ़ी, इंदौर, महेश्वर, उज्जैन, ओंकारेश्वर सहित कई स्थानों का दौरा कर चुकी है। इन शॉर्ट मूवीज की शूटिंग संभवत: इंदौर के स्थानों से ही शुरू होगी। इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से इंदौर प्रशासन को पत्र भी लिखा जा चुका है। प्रचार-प्रसार के साथ नवाचार में भी आगे फिलहाल मध्यप्रदेश में पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार के साथ ही नवाचार और पर्यटकों को अनुभव आधारित पर्यटन प्रदान करने के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग आगे है। इसके लिए कई पुरस्कार भी विभाग के खाते में आ गए हैं। हाल ही में विदेशों में आयोजित होने वाले कई फेयर में भी विभाग पहुंचा है, जिससे यहां आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। विनोद / 28 मार्च 24