व्यापार
28-Mar-2024
...


मुम्बई (ईएमएस)। मुम्बई शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार में ये तेजी दुनिया भर से मिले मजबूत संकेतों के साथ ही खरीददारी हावी रहने से आई है। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 655.04 अंकों की बढ़त के साथ ही 53,515.19 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 203.25 अंक बढ़कर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान निफ्टी के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल आया। ये तेजी बैंक, ऑटो, वित्तीय सेवाओं के साथ ही एफएमसीजी और आईटी शेयरों में आई। इसके अलावा निफ्टी के चार क्षेत्रों के अलावा अन्य सभी में उछाल रहा। आज पेंट बनाने वाली कंपनी ग्रासिम, बजाज फिनजर्व, हीरो मोटोकॉर्प , बजाज फाइनैंस और ऑयशर मोटर्स के शेयर उछले। वहीं श्रीराम फाइनैंस , एक्सिस बैंक , बजाज ऑटो , टेक महिंद्रा और रिलायंस के शेयर नीचे आये । इससे पहले आज सुबह सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन इंट्रा-डे कारोबार में मजबूती मिली। बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाभ के साथ ही हरे निशान पर खुले। शुक्रवार को गुड फ्राइडे की छुट्टी के कारण बाजार बंद रहेंगे। गुरुवार को एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 300 अंक से अधिक की बढ़त के साथ 73,300 के स्तर पर खुला। निफ्टी 50 को 22,200 के स्तर के ऊपर कारोबार करते देखा गया। मार्च में अब तक निफ्टी में 0.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और वित्तीय वर्ष 24 के लिए इसमें 27.4 फीसदी की तेजी आई है। आरबीआई द्वारा बैंकों और एनबीएफसी के लिए अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड्स (एआईएफ) में निवेश के मानदंडों में ढील देने के बाद बजाज फायनेंस और बजाज ‎फिनसर्व लगभग 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ टॉप पर रहे। विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इंफोसिस और पावर ग्रिड अन्य उल्लेखनीय मूवर्स रहे। गिरजा/ईएमएस 28 मार्च 2024