क्षेत्रीय
28-Mar-2024


सबलगढ़ (ईएमएस)। नगर में होली शांतिपूर्वक मनाई गई। सभी ने सुबह से ही अपने प्रियजनों व मित्रों को गुलाल लगाकर होली खेली। बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। महिलाओं ने घर और मोहल्ले में होली मनाई। इस अवसर पर प्रमुख मंदिरों में होली के भजनों के साथ कीर्तन हुए।विधायिकासरलाविजैन्द़रावतकेनिजनिवासपरभीहोलीमनाईगई पुलिस ने प्राचीन तालाब, सुनहरा हैड की नहर की पुलिया और चंबल के अटार घाट पुल शहर मेतिराहोपर विशेष निगरानी की। एसडीएमसबलगढवीरेंद्रकटारे ने अपने बंगले पर नगरवासियों के लिए होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया त्रिलोक दीपकचौधरी विशंभर दयाल गुप्ता जी रि,िशक्षक एवनथमलगुप्ता वरिष्ठ नागरिक संध अध्यक्ष अशोक रामपुरी विजयप़ैस पर भी सेकडो लोगो के साथ वैजनाथ कुशवाह कीउपस्थिति मे होली मिलन समारोह रंगगुलालगुलाव की पखुडीवरसाकरमनायागया। नगरपालिका अध्यक्ष सोनेराम धाकड़ एवं वार्ड नं. 16 के पार्षद सोनू फौजी ने भी अपने निवास पर आने वाले नागरिकों को होली की शुभकामनाएं दीं। देवी संकीर्तन युवा मंडल अध्यक्ष ऋषि शुक्ला ने बताया कि होली की तीज पर 28 मार्च को कृषि उपज मंडी में कंस वध मेला लगेगा। ईएमएस/मुकेश शर्मा/ 28 मार्च 2024