खेल
29-Mar-2024
...


जोहांसबर्ग (ईएमएस)। दक्षिण अफ्रीका के बायें हाथ के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर ने कहा है कि वह भाग्य से ही क्रिकेटर बने हैं क्योंकि उन्हें अभी इसके लिए प्रयास नहीं किया था। नांद्रे ने कहा कि उन्होंने मुफ्त पढाई के लिये खेल के तौर पर क्रिकेट को चुना था। क्रिकेट ट्रायल में चयनित होने के कारण ही उन्हें साल 2014 में विटवाटर्सरेंड यूनिवर्सिटी में प्रवेश के साथ ही स्कॉलरशिप भी मिली थी। उसके बाद से ही उनका करियर तेजी से आगे बढ़ा। इस तेज गेंदबाज को पिछले साल दिसंबर में राष्ट्रीय टीम में प्रवेश मिला था। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें नीलामी में 50 लाख रूपये में खरीद था। इस गेंदबाज ने पिछले महीने एसए20 लीग में भी जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स की ओर से खेला था। बर्गर ने कहा ,‘‘ अजीब लगता है ना। विट्स उन छात्रों को स्कॉलरशिप दे रहा था जो क्रिकेट खेलते हैं। मैं क्रिकेटर बनना नहीं चाहता था पर मुफ्त पढाई के लालच में खेलना नुकसानदेह नहीं था, इसलिए मैंने खेलना शुरु किया। क्रिकेट मेरी पढाई के लिये बैकअप जैसे था।’’ वही यूनिवर्सिटी के कोच नील लीवेंसन को बर्गर प्रतिभाशाली लगे इस कारण उन्होंने उसे तेज गेंदबाज के तौर पर निखारा। साथ ही कहा कि पहले मुझे भरोसा नहीं था कि मैं 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर पाउंगा पर बाद में ऐसा संभव हो गया। गिरजा/ईएमएस 29 मार्च 2024