व्यापार
29-Mar-2024
...


-कीमत 80 हजार रुपए से कम नई दिल्ली (ईएमएस)।हाल ही में हीरो मोटोकार्प ने नए एक्सटेक स्पोर्ट्स वेरिएंट को पेश किया है।इसे टॉप-रेंज एक्सटेक कनेक्टेड और स्टैंडर्ड एक्सटेक ट्रिम्स के बीच रखा गया है। इस नए मॉडल की कीमत 79,738 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। एक्सटेक स्पोर्टस को अलग लुक देने के लिए इसे नए पेंट स्कीम और यूनिक ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है। ये उन राइडर्स के लिए खास है जो स्पोर्टी स्टाइल वाला स्कूटर चाहते हैं। एक्सटेक स्पोर्टस वेरिएंट में इसे अलग दिखाने के लिए इसमें एब्राक्स ऑरेंज ब्लू कलर स्कीम दिया गया है। इस स्कूटर में ब्लू इसका प्राइमरी कलर है और ब्लू को ऑरेंज शेड्स को कॉम्प्लिमेंट कर रहे हैं। साथ ही यहां साइड पैनल, फ्रंट एप्रन और फ्रंट फेंडर पर नंबर 18 भी कॉम्प्लिमेंट कर रहा है। इसके अलावा इस वेरिएंट में रेगुलर मॉडल्स से अलग दिखाने के लिए व्हील्स में ऑरेंज पिनस्ट्रिप्स और बॉडी कलर्ड ग्रैब रेल और मिरर्स दिए गए हैं। हालांकि, नए लुक के अलावा एक्सटेक स्पोर्टस टेक्निकल तौर पर बाकी एक्सटेक वेरिएंट्स जैसा ही है। इसमें 110.9सीसी इंजन दिया गया है जो 8बीएचबी की पावर और 8.7 एनएम का टॉक जनरेट करता है। यहां सीवीटी ट्रांसमिशन मिलता है। ये स्कूटर लाइटवेट है। इसका वजन 106 किग्रा है। प्लीजर प्लस एक्सटेक स्पोर्टस में सेमी-डिजिटल कंसोल दिया गया है। जो एलसीडी स्क्रीन पर कॉल और एसएमएस रिसीव करने के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से इक्विप्ड है। इस मॉडल में यूनिक प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैम्प दिया गया है। जो इस कैटेगरी में एक रेयर एडिशन है।इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 4.8 लीटर की है। इसमें 10-इंच व्हील्स, टेलिस्कोपिक फोर्क्स, एक मोनोशॉक और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों एंड पर ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। सुदामा/ईएमएस 29 मार्च 2024