खेल
29-Mar-2024
...


-इस बल्लेबाजी का श्रेय अपनी बदली हुई मानसिकता को दिया बेंगलुरु,(ईएमएस)। कोलकाता नाइटराइडर्स के धुआंधार बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने आईपीएल के शुरुआती मैच में ही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 25 गेंद में 64 रन बनाकर विरोधियों को चेतावनी दे दी है कि खेल को लेकर इस साल मेरी मानसिकता बदल गई। रसेल ने पिछले आईपीएल 2023 में 14 मैच में सिर्फ 227 रन बना पाए थे और 7 विकेट ही ले पाए थे। आंद्रे रसेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए 25 गेंदों में 64 रन बनाकर दूसरी टीमों को बता दिया है कि अब वह पिछले साल वाले रसेल नहीं रहे। रसेल ने इस शानदार बल्लेबाजी का श्रेय अपनी बदली हुई मानसिकता को दिया है। रसेल ने यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि 2023 के आईपीएल में उनकी मानसिकता सही नहीं थी। वह मैदान पर उतरकर जो सबसे अच्छा करता हूं उसे करने के बजाए असफलता के बारे में सोचता रहता था। उन्होंने कहा कि जब आपकी मानसिकता यह होती है कि मैं आउट नहीं होना चाहता, तो मुझे लगता है कि यह मेरे लिए नकारात्मक मानसिकता है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मैं खुद को दबाव में रहने दे रहा था क्योंकि मैं बहुत ज्यादा सोच रहा था। जैसा कि मैंने कहा कि यह सब मानसिकता के बारे में है। रसेल ने आगे कहा कि वह बड़ा प्रभाव डालने के लिए पिछले साल से अपनी बल्लेबाजी तकनीक पर भी काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में कुछ बदलाव किए हैं। उन्होंने बताया कि अबु धाबी में वह नेट्स पर थे और सुनील नारायण उनकी तकनीक देख रहे थे। उन्हें अहसास हुआ कि वह बहुत ज्यादा कोशिश कर रहे थे। सिराज/29मार्च24