राज्य
29-Mar-2024


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी की कस्टडी में हैं। वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी मार्लेना ने ईडी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ईडी को अरविंद केजरीवाल के फोन का पासवर्ड क्यों चाहिए? आतिशी ने कहा कि ईडी नहीं बीजेपी को चुनाव की रणनीति जानने के लिए केजरीवाल के फोन का पासवर्ड चाहिए दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी की कस्टडी में हैं, वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी मार्लेना ने ईडी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ईडी को अरविंद केजरीवाल के फोन का पासवर्ड क्यों चाहिए? आतिशी ने कहा कि ईडी को नहीं बल्कि बीजेपी को चुनाव की रणनीति जानने के लिए केजरीवाल के फोन का पासवर्ड चाहिए। आतिशी ने कहा जो फोन कुछ समय पहले तक अरविंद केजरीवाल इस्तेमाल कर रहे थे, उस फोन का पासवर्ड ईडी को क्यों चाहिए? वो दरअसल ईडी को नहीं, बीजेपी को चाहिए। आतिशी ने आगे कहा कि ईडी को वो पासवर्ड इसलिए चाहिए ताकि उस फोन के जरिए आईएनडीआईए की चुनावी तैयारी और रणनीति जानी जा सके, दिल्ली और पंजाब की 23 लोकसभा सीटों में किस तरह चुनाव लड़ रहे हैं यह जानना है। आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की चुनावी रणनीति और तैयारी की जानकारी बीजोपी को चाहिए, इसलिए अरविंद केजरीवाल के फोन के पासवर्ड की जरूरत ईडी को नहीं बीजेपी को है। आतिशी ने ईडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कल कोर्ट में बहस के दौरान बीजेपी के मकसद को अनजाने में सबके सामने रख दिया। बता दें, ईडी ने शुक्रवार को कहा कि हमें केजरीवाल को कुछ दिन और रिमांड में रखने की जरूरत है क्योंकि केजरीवाल ने अपने फोन का पासवर्ड हमें नहीं बताया। आतिशी ने आगे कहा कि ईडी ने ही कुछ दिन पहले कहा कि आबकारी नीति बनने के समय केजरीवाल जी के पास जो फोन था वो फोन अरविंद केजरीवाल जी के पास नहीं मिला। शराब नीति तो 2021-22 की है। प्रवर्तन निदेशालय ने खुद कहा कि जो केजरीवाल का फोन जब्त किया है वह कुछ ही महीने पुराना है। तो ईडी बताएं कि कुछ महीने पुराने फोन को ईडी क्यों देखना चाहती है? क्योंकि यह शराब नीति से जुड़ा हो ही नहीं सकता। उसे फोन के अंदर क्या मिलेगा जबकि वह कुछ महीने पुराना है? अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली/ ईएमएस/29/ मार्च /2024