राज्य
29-Mar-2024
...


बांदा (ईएमएस)। माफिया मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में हार्ट अटैक से हुई मौत के बाद पूरे प्रदेश में सनसनी मच गई है। मुख्तार अंसारी को गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। 9 डॉक्टरों की टीम ने मुख्तार का इलाज किया, लेकिन माफिया की जान नहीं बचाई जा सकी। मुख्तार की मौत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के साथ देर रात तक बैठक की। प्रदेश में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। इधर सपा चीफ अखिलेश ने यूपी में कानून व्यवस्था को शून्य बताया है। इसको देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के घर बाहर लोगों का जुटना शुरू हो गया है। बांदा से मुख्तार अंसारी के शव को गाजीपुर लाया जा सकता है। इसके बाद शव को सुपुर्दे खाक किया जाएगा। इस बीच मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी ने मुख्तार की हत्या का आरोप लगाया है। बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम शुरू कर दिया गया है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया करीब एक घंटे चल सकती है। पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी के शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। बांदा से मुख्तार का शव गाजीपुर ले जाया जाएगा। मुख्तार अंसारी की मौत पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि हर हाल में और हर स्थान पर किसी के जीवन की रक्षा करना सरकार का सबसे पहला दायित्व और कर्तव्य होता है। सरकारों पर निम्नलिखित हालातों में से किसी भी हालात में किसी बंधक या कैदी की मृत्यु होना न्यायिक प्रक्रिया से लोगों का विश्वास उठा देगा। उन्होंने कहा कि थाने में बंद रहने के दौरान जेल के अंदर आपसी झगड़े में जेल के अंदर बीमार होने पर न्यायालय ले जाते समय, अस्पताल ले जाते समय, अस्पताल में इलाज के दौरान, झूठी मुठभेड़ दिखाकर या झूठी आत्महत्या दिखाकर किसी दुर्घटना में हताहत दिखाकर मौत के कई मामले हैं। ऐसे सभी संदिग्ध मामलों में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में जांच होनी चाहिए। सरकार न्यायिक प्रक्रिया को दरकिनार कर जिस तरह दूसरे रास्ते अपनाती है वो पूरी तरह गैरकानूनी है। अखिलेश ने कहा कि जो हुकूमत जिंदगी की हिफाजत न कर पाए उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है। सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि यूपी सरकारी अराजकता के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। पवन सोनी/ईएमएस 29 मार्च 2024