क्षेत्रीय
29-Mar-2024


दतिया (ईएमएस)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप माकिन की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अनिवार्य सेवाओं पर तैनात कर्मचारियों को पोस्टल वैलेट की सुविधा देने की प्रक्रिया पर बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री माकिन ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में संलग्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि जो अधिकारी, कर्मचारी चुनाव के वक्त अनिवार्य सेवाओं पर तैनात रहेंगे उन्हें पोस्टल वैलेट की सुविधा आवश्यक रूप से दी जायेगी। उन्होंने कहा इसी प्रकार चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जो पत्रकार साथी मान्यता प्राप्त है और वह कव्हरेज हेतु अपनी सहमति जनसम्पर्क कार्यालय दतिया में प्रस्तुत कर कव्हरेज हेतु गए हुए है उन्हें पोस्टल वैलेट से वोट डालने की सुविधा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को यह निर्धारित फार्म पर आवेदन प्रस्तुत करना होगा। बैठक में कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री माकिन ने निर्देश दिए कि कर्मचारियों को मतदान के दिन निर्वाचन ड्यूटी इस प्रकार लगाई जाये जिससे वह अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया श्री कमलेश भार्गव, संयुक्त कलेक्टर श्री नीरज शर्मा, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती भूमिजा सक्सैना सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।