राज्य
31-Mar-2024
...


रात को समर्थकों के साथ थाने पहुंचे राज्यमंत्री, मंत्री के बेटे से मारपीट के आरोप में 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड पी‎डितों को थाने लेकर पहुंचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भोपाल(ईएमएस)। शाहपुरा थाना इलाके में स्थित माखनलाल कॉलेज तिराहा के सिग्नल पर खड़े पत्रकार से राज्य स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे अभिज्ञान पटेल की इनोवा कार टकराने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर मंत्री के बेटे ने पत्रकार से मारपीट शुरु कर दी। अपनी जान बचाकर भागा पत्रकार पास के एक रेस्टोरेंट में चला गया। मंत्री का बेटा अपने साथी के साथ उसके पीछे रेस्टोरेंट में घुस गया वहॉ मौजूद दंपत्ति ने जब विवाद शांत कराने के लिये बीच बचाव किया तब गुस्साये अभिज्ञान ने अपने दोस्त के साथ मिलकर रेस्टोरेंट संचालक दंपत्ति के साथ भी मारपीट कर डालीहै। इसके बाद मामला थाने पहुंचा वहॉ मंत्री के बेटे ने जमकर हंगामा करते हुए पुलिसकर्मियो से विवाद किया। इसकी जानकारी मिलने पर मंत्री अपने सर्मथको के साथ थाने पहुंच गए। मंत्री ने चार पुलिसकर्मियों पर अभद्रता और बेटे से मारपीट के आरोप लगाए हैं। जिसके बाद चारो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। थाना पुलिस के अनुसार सलैया निवासी विवेक सिंह पेशे से पत्रकार हैं। बीती शाम वह एक कार्यक्रम को कवरेज करने के बाद घर लौट रहे थे। माखन लाल तिराह शाहपुरा में सिग्नल रेड होने पर उन्होंने अपनी बाइक रोकी। इसी दौरान उनकी बाइक के पीछे इनोवा कार आकर रुकी। इनोवा के ड्राइवर ने हार्न बजाया इस पर रेड सिग्नल होने के कारण विवेक ने अपना वाहन आगे नहीं बढ़ाया और इशारा करते हुए इनोवा चालक को सिग्नल दिखा दिया। इस पर इनोवा कार चला रहा मंत्री का बेटा गुस्सा हो गया और उसने पत्रकार की बाइक को टक्कर मार दी। जब विवेक ने बाइक को टक्कर मारने का विरोध किया तब मंत्री के बेटे अभिज्ञान पटेल गाड़ी से उतरा औरअपने साथियों के साथ मिलकर विवेक से मारपीट करनी शुरु कर दी। उनसे बचने के लिये विवेक भाग कर मेन रोड पर बने अम्मा बाबूजी रेस्टोरेंट में चला गया। उसका पीछा करते हुए अभिज्ञान और उसके साथी भी रेस्टोरेंट में घुस गए और विवेक से मारपीट करने लगे। यह देख रेस्टोरेंट के संचालक डेनिस मार्टिन उर्फ सोनू अपनी पत्नी आलिशा के साथ वहॉ आये और रेस्टोरेंट में विवाद न करने की बात कहते हुए बीच बचाव करने का प्रयास किया। इस पर उन् लोगो ने डेनिस से भी मारपीट कर डाली। मारपीट में डेनिस के सिर में गंभीर चोट आई है। बाद में दंपत्ति शिकायत करने थाने पहुंचे तो उनके पीछे अभिज्ञान भी थाने आ गया। बताया गया है कि थाने में अभिज्ञान का पुलिस कर्मियो से विवाद हो गया। इस विवाद में अभिज्ञान को चोट आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही राज्य स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल अपने सर्मथको के साथ थाने पहुंच गए। उनके थाने आने की खबर लगते ही आला अफसर भी थाने जा पहुंचे। यहॉ मंत्री ने पुलिसकर्मियो पर उनके बेटे के साथ जमकर मारपीट किये जाने का आरोप लगाया। इसके बाद थाने में काफी रात तक गहमा गहमी मची रही। मामले में पुलिस ने आलिशा की शिकायत पर मंत्री के बेटे अभिज्ञान के खिलाम प्रकरण दर्ज किया है। महिला का आरोप है की मंत्री के बेटे ने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए सिर पर रॉड मारी वहीं उसके पति के साथ भी मारपीट की है। वहीं अभिज्ञान के साथी प्रशांत द्विवेदी की शिकायत पर रेस्टोरेंट संचालक डेनिस और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। वहीं मंत्री के बेटे के साथ मारपीट के आरोप में 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इस बारे में आला अफसरो का कहना है कि चारों पुलिसकर्मियो पर मारपीट के आरोप लगे हैं। इसमें आगे की जांच करते हुए थाने के फुटेज चेक किये जायेगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई करेंगे। पीसीसी चीफ पीड़ितो को लेकर थाने पहुंचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने रविवार सुबह पीड़ित दंपती डेनिस मार्टिन और उनकी पत्नी आलिशा से गुलमोहर स्थित उनके रेस्टोरेंट में जाकर मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। इसके बाद जीतू पटवारी और पीसी शर्मा पीड़ित मीडियाकर्मी विवेक शर्मा से मिलने उनके घर भी गए। तीनो से बाचतीत के बाद जीतू पटवारी पीड़ित होटल संचालक दंपती और मीडियाकर्मी को अपने साथ लेकर शाहपुरा थाने पहुंचे। वहॉ जीतू पटवारी ने होटल संचालक के सिर में घातक चोटे आने पर भी हत्या के प्रयास की धारा न लगाने को लेकर सवाल किए। वहीं पत्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करने और पुलिसकर्मियों को सस्पेंड का कारण भी पूछा। जुनेद / 31 मार्च