व्यापार
03-Apr-2024
...


मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार बुधवार को गिरावट पर बंद हुए। बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आई है। अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती के अनुमान के चलते आज निवेशक काफी सावधान दिखे इससे भी बाजार पर दबाव पड़ा। आज कारोबार के दौरान तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 0.04 फीसदी नीचे आकर 73,876.82 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 0.08 फीसदी गिरावट के साथ ही 22,434.65 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2.6 फीसदी गिरा जबकि निफ्टी एफएमसीजी 0.46 फीसदी टूटा। निफ्टी पीएसयू बैंक के शेयरों में 1.8 फीसदी की बढ़त रही। वहीं पावर, फार्मास्युटिकल और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर की कंपनियों में तेजी रही। एसएंडपी बीएसई मिडकैप इंडेक्स इंट्राडे ट्रेड में लगभग 1 फीसदी की बढ़त के साथ 40,685.56 की नई ऊंचाई पर पहुंचा जबकि एसएंडपी बीएसई मिडकैप इंडेक्स लगातार तीसरे दिन बढ़त पर बंद हुआ। इसमें 3.5 फीसदी की बढ़ोतरी रही। आज बैंक, आईटी, फाइनैंशियल सर्विसेज, मीडिया जैसे सेक्टर्स में बढ़ोतरी दर्ज की गयी। कंपनियों की बात की जाए तो शीर्ष पांच में श्रीराम फाइनैंस, एनटीपीसी, डिविस लैब , टीसीएस और टेक महिंन्द्रा के शेयर रहे। वहीं नेस्ले इंडिया , बजाज ऑटो, डॉक्टर रेड्डी, कोटक बैंक और ब्रिटानिया के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। वहीं पिछले एक दशक में अमेरिकी ट्रेजरी का यील्ड करीब 14 बेसिस पॉइंट बढ़कर 4.34 फीसदी हो गया। इसके अलावा ताइवान में आए भूकंप की वजह से भी बाजार में गिरावट दर्ज की गयी। इसका कारण है कि चिप बनाने वाली ज्यादातर कंपनियां ताइवान में ही है और भूकंप के कारण आशंका है कि उसकी आपूर्ति में कमी आ सकती है। इससे पहले आज सुबह घरेलू शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ खुला। सप्ताह के तीसरे ही कारोबारी दिन बिकवाली हावी होने से तीस शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं पचास शेयरों वाले एनएसई निफ्टी में भी तकरीबन 80 अंक की गिरावट रही। इस दौरान निफ्टी 22400 और सेंसेक्स 73700 के नीचे खिसक गया। वहीं दुनिया भर के बाजारों से भी कमजोर संकेत मिले। इस दौरान गिफ्ट निफ्टी खिसककर करीब 22450 के पास पहुंच गया। दुनिया भर के बाजारों की बात करें तो डाओ 396 अंक , नैस्डैक 156 अंक फिसल गया कच्चा तेल हालांकि 90 डॉलर के पास बरकरार रहा। इससे पहले गत दिवस भी बाजार नीचे आया था। अमेरिकी बाजारों के नीचे आने और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी से भी बाजार में ये गिरावट रही। गिरजा/ईएमएस 03 अप्रैल 2024