अंतर्राष्ट्रीय
11-Apr-2024
...


इस्लामाबाद(ईएमएस)। पाकिस्तान की सेना बेहद पावरफुल है। सरकार गिराना और बनाना यहां की सेना के हाथ में है। लोकतांत्रिक चुनाव तो सिर्फ कहने और सुनने को होते हैं। इसलिए पाकिस्तान की सेना के बारे में कहा जाता है कि दुनिया के तमाम मुल्कों के पास सेना है लेकिन पाकिस्तान की सेना के पास मुल्क है। हाल ही में पाकिस्तानी सेना का एक और कारनामा सामने आया है जिसमें सेना के जवानों ने अपनी ही पुलिस को न केवल पीटा बल्कि अपने जूतों तले दबाकर उसे रौंद डाला। दरअसल यह पूरा मामला पंजाब सूबे के बहावलपुर शहर का है। यहां एक सेना के अफसर दो भाइयों पर आरोप था कि वह गैंगस्टर हैं और अपने घर में हथियारों का जखीरा रखा हुआ। इन दोनों के खिलाफ पुलिस ने ऑपरेशन लॉन्च किया था और घर पर रेड मारकर हथियार बरामद किए थे। इससे पाकिस्तान की मनबढ़ सेना का गुस्सा फूट पड़ा और करीब 20 सैनिकों ने पुलिस स्टेशन पर धावा बोल दिया। वहां रखा तमाम सामान तोड़फोड़ डाला और पुलिस वालों की जमकर पिटाई की। कई पुलिस वाले तो पिटाई से लहूलुहान हो गए और बख्श देने की भीख मांगते नजर आए। वहीं कुछ पुलिस वालों ने डर के मौके थाने से बाहर ही दौड़ लगा दी। एक वीडियो में दिखता है कि नईम नाम का सब-इंस्पेक्टर पाकिस्तान सेना के जवानों से जान की भीख मांगते हुए कहता है कि अल्लाह के नाम पर मुझे छोड़ दो। दुनिया के सभी मुल्कों के पास सेना है, लेकिन पाकिस्तान की सेना के पास एक देश है। यह बात पाकिस्तान के लिए यूं ही नहीं कही जाती। सरकारें बनाने और गिराने से लेकर भारत जैसे मुल्कों में आतंकवाद फैलाने तक में उसकी भूमिका रहती है। यही नहीं मुल्क के अंदर भी वह अपना दर्जा सबसे ऊपर मानती है और कई बार तो आम लोगों को ही अत्याचार झेलने पड़ते हैं। लेकिन इस बार एक मामले ने तूल पकड़ लिया है। पाकिस्तान की सेना ने वहां के पंजाब सूबे की पुलिस को जमकर पीटा है और उसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। यही नहीं पुलिस और लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या सेना किसी भी नियम से परे है और वह किसी को भी मार पीट सकती है। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वकास नाम के एक पत्रकार ने वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी अपना दर्द बयान करते हुए पुलिस थाने के हालात दिखाता है। पुलिसकर्मी कहता है,दिल करता है कि डूब मर जाएं। हमारा यह हाल है कि एक आर्मी वाले के दो भाई डाकू हों। पुलिस उनके खिलाफ ऑपरेशन करे तो आर्मी वाले हथियारों से लैस होकर आएं और हमारे अफसरों को मुजरिमों के सामने ले जाकर पीटा। यह कैसा पाकिस्तान है? आखिर सीएम साहिबा कहां हैं? अब देखते हैं, वह क्या कर लेती हैं। बता दें कि पंजाब की मुख्यमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज हैं।दरअसल पुलिसकर्मी ने मरियम नवाज पर अपना दर्द बयान करते हुए तंज भी कसा है कि आखिर वह सेना के खिलाफ क्या कर पाएंगी। पाकिस्तान में सेना के हाथ में सबसे ज्यादा ताकत मानी जाती है। फिलहाल जेल में बैठे विपक्ष के नेता इमरान खान की इस हालत के लिए भी सेना से उनके टकराव को वजह माना जाता है। वीरेन्द्र विश्वकर्मा/ईएमएस 11 अप्रैल 2024