अंतर्राष्ट्रीय
12-Apr-2024
...


न्‍यूयॉर्क (ईएमएस)। अमेरिका में एक महिला को महज इसलिए नौकरी नहीं मिली क्योंकि उसने मेकअप नहीं किया था। न्‍यूयॉर्क की रहने वाली 30 साल की मेलिस वीवर ने बताया कि उन्‍होंने एक टेक कंपनी में वीसी एचआर प्रोफाइल के लिए आवेदन दिया था। मैं रिक्रूटमेंट का काम करती थी। मुझे पता है कि इंटरव्यू कैसे होता है। इंटरव्‍यू काफी अच्‍छा था। मैनेजमेंट मेरी योग्‍यता से भी काफी प्रभावित था। इंटरव्‍यू में उन्‍होंने यह बात कही भी, लेकिन मुझे नौकरी नहीं मिली। मैनेजमेंट ने बताया कि सिर्फ इसलिए आपको नौकरी नहीं दी जा सकती क्‍योंकि आपने मेकअप नहीं किया था। इससे आपकी शक्‍ल अच्‍छी नहीं दिख रही। मेलिस ने कहा, इंटरव्‍यूवर का कहना था, आप इस जॉब के लिए बिल्‍कुल फिट थीं। आपके पास योग्‍यता भी है, लेकिन आपका पर्सनल अपीयरेंस इसमें बाधक बन रहा है। आपने उसके लिए प्रयास नहीं किया। मेलिस ने कहा, मैंने अपने बालों के लिए ब्लोआउट किया था। एक अच्छा टॉप, एक ब्लेज़र, कुछ झुमके पहने थे, लेकिन केवल चैपस्टिक लगाया था, और कोई मेकअप नहीं किया था। मेकअप करने से मेरी आंखों और त्वचा में जलन होती है, इसलिए मैं मेकअप करने से बचती हूं। सोशल मीडिया पर जैसे ही यह पोस्‍ट वायरल हुई, हंगामा मच गया। मेलिस के इस पोस्‍ट को 7 लाख से ज्‍यादा बार देखा गया। जॉब न मिलने की आपने तमाम वजह सुनी होगी। कभी योग्‍यता की कमी की वजह से, तो कभी सैलरी का टोटा। लेकिन न्‍यूयॉर्क की रहने वाली एक महिला ने दावा किया है कि उसे सिर्फ इसलिए नौकरी नहीं मिली, क्‍योंकि उसने मेकअप नहीं किया। सोशल मीडिया पर जैसे ही इस महिला ने इसके बारे में बताया, लोग भड़क उठे। बहुत सारे लोगों ने कहा, कोई भी कंपनी ऐसा नहीं कर सकती। सुदामा/ईएमएस 12 अप्रैल 2024