क्षेत्रीय
13-Apr-2024
...


90 बाय 175 के वाटर प्रुफ डोम पंडाल में 19 अप्रैल तक होंगे धार्मिक अनुष्ठान आज निकलेगी भव्य कलश यात्रा, लगेगा देश के महान संतो का महाकुम्भ, होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन उज्जैन (ईएमएस)। अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद श्री महंत रविन्द्रपूरी महाराज, गुरु माँ श्री श्री 1008 महामण्लेश्वर मंदाकिनी पुरी महाराज की प्रेरणा से श्री नागचन्द्रेश्वर भक्त मण्डल के तत्वावधान में आज 14 अप्रैल से श्री पंचायती निरंजनी अखाडा, बडनगर रोड पर दिव्य श्री शिव शक्ति 108 कुण्डीय महायज्ञ प्रारंभ होगा। यहां बनी 111 बाय 111 की 7 मंजिला भव्य यज्ञशाला में 108 कुंडों में आहूतियां दी जाएगी। 90 बाय 175 के वाटर प्रुफ डोम पंडाल में 19 अप्रैल तक धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे। देश के महान संतो के महाकुम्भ एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन के साथ आज 14 अप्रैल से होने वाले दिव्य श्री शिव शक्ति 108 कुण्डीय महायज्ञ की शुरूआत विशाल भगवा कलश यात्रा से होगी। श्री पंचायती निरंजनी अखाडा, बडनगर रोड पर होने जा रहे इस महामहोत्सव में आज 14 अप्रैल को प्रातः 8 बजे विशाल भगवा कलश यात्रा निकलेगी जो रामघाट पर पूजन के बाद रामानुजकोट से कहारवाड़ी, गुदरी चौराहा, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड़, छोटी रपट होते हुए निरंजनी अखाड़ा पहुंचेगी। 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक श्री शिव शक्ति 108 कुण्डीय महायज्ञ एवं 19 अप्रैल को सर्व हिन्दू समाज निःशुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन शास्त्रोक्त विधान से सम्पन्न होने जा रहा है। साथ ही भव्य संत समागम संतो का महाकुंभ का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के अनेक संत, महंत, मण्डलेश्वर सम्मलित होगें। देशभर के संत महंत शामिल होंगे। भक्त मंडल के केसरसिंह पटेल, विजय मीणा, अश्विनी कुमार चौधरी, अशोक शर्मा, महेश पटेल, राज जोशी, शोभा सोलंकी, बोधानंदजी गिरी महाराज, निलेषा नंद महाराज, राजेश पटेल,विजय पटेल, हाकम सिंह पटेल, प्रकाश बैरागी, रविन्द्र भदोरिया, अमरीश शर्मा,नवीन यादव, जीवन सिंह पटेल, मेहरबान सिंह चावडा ,ने धर्मप्राण जनता से अनुरोध किया है कि इस दिव्य श्री शिव शक्ति 108 कुण्डीय महायज्ञ व संत समागम एवं सामुहिक विवाह में सभी धर्मानुरागी एवं संत समाज इसे सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। रामचंद्र गिरि, 13 अप्रैल, 2024