मनोरंजन
14-Apr-2024
...


मुंबई (ईएमएस)। अपनी अदाकारी के लोगों को दीवाना बनाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने भाई भतीजावाद (नेपोटिज्म) पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि .ये किसी के बाप की इंडस्ट्री नहीं है, नहीं तो हर बाप का बेटा और हर बाप की बेटी सक्सेसफुल होते। वैसे देखा जाए तो नेपोटिज्म एक ऐसा मुद्दा है, जिस पर कई सितारे अपनी राय रख चुके हैं। बॉलीवुड के कई स्टार्स ने दावा किया है कि वे नेपोटिज्म का शिकार हो चुके हैं. अब नेपोटिज्म पर विद्या बालन ने खुलकर बात की है.हाल ही में विद्या बालन से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का सामना किया है, तो इसके जवाब में विद्या बालन ने कहा, ‘नेपोटिज्म है या नहीं, लेकिन मैं यहां हूं. किसी के बाप की इंडस्ट्री नहीं है, नहीं तो हर बाप का बेटा और हर बाप की बेटी सक्सेसफुल होते। विद्या बालन उन सितारों में हैं, जिन्होंने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की और फिर बॉलीवुड में अपनी धाक जमाई है। साल 2011 में विद्या बालन ने रिलीज हुई फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ में काम किया था, जिसने उनकी किस्मत बदल दी। इस फिल्म में उन्होंने साउथ एक्ट्रेस सिल्क स्मिता का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। नसीरुद्दीन शाह, इमरान हाशमी और तुषार कपूर भी फिल्म का हिस्सा थे. ‘द डर्टी पिक्चर’ ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी। इसके बाद विद्या बालन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। विद्या बालन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दो और दो प्यार’ को लेकर सुर्खियों में छाई हैं। इसमें उनके अपोजिट ‘स्कैम 1992’ वेब सीरीज फेम प्रतीक गांधी नजर आएंगे। डेविड/ईएमएस 14 अप्रैल 2024