नई दिल्ली,(ईएमएस)। देश के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने एक इंटरव्यू में मोहम्मद गजनी को हिंदुस्तानी लुटेरा बता दिया है। उन्होंने कहा कि ये कहीं बाहर से नहीं आए थे, ये हिंदुस्तानी लुटेरे थे। राजनीतिक रूप से उनके बारे में बताया जाता है कि उन्होंने ये तोड़ दिया, वहां तोड़ दिया। पूर्व उपराष्ट्रपति अंसारी के कमेंट पर बीजेपी ने जोरदार पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पूर्व उपराष्ट्रपति अंसारी और कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने दो टूक कहा कि अंसारी और कांग्रेस का पूरा इकोसिस्टम उस गजनी की तारीफ कर रहा, जिसने हमारे मंदिरों में लूटपाट की। बीजेपी प्रवक्ता पूनावाला ने कहा कि अंसारी और कांग्रेस इकोसिस्टम ने फिर से गजनी गैंग की तरह काम करते हुए गजनी का महिमामंडन किया है। वहीं मोहम्मद गजनी जिसने सोमनाथ के मंदिर को तोड़ने की हिमाकत की। वैसे कांग्रेस पार्टी, हमेशा ही सोमनाथ मंदिर का विरोध करती है, अब उनके इकोसिस्टम वाले भी कभी शरजील इमाम और उमर खालिद की तारीफ करते नहीं थकते है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अब वहां बोल रहे कि गजनी हिंदुस्तानी था। गिजनी को विदेशी क्यों बोला जा रहा। पूनावाला ने कहा कि ये बयान साबित करते हैं कि हिंदुओं पर अत्याचार करने वाले लोगों को हमेशा महिमा मंडित करने का काम कांग्रेस और उसका इकोसिस्टम करता है। बीजेपी नेता ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि शरजील और उमर खालिद को युवा कहने के बाद अब कांग्रेस इकोसिस्टम और हामिद अंसारी गजनी की तारीफ कर रहा हैं। ये गजनी वहीं हैं, जिसने सोमनाथ मंदिर को तोड़ा और अपवित्र किया। कांग्रेस इकोसिस्टम गजनी की तारीफ करता है, लेकिन सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का विरोध करता हैं। वे औरंगजेब और उन लोगों के अपराधों पर पर्दा डालते हैं जिन्होंने हिंदुओं पर अत्याचार किए। वे भारत और हिंदुओं से नफरत करते हैं। आशीष दुबे / 30 जनवरी 2026