मनोरंजन
15-Apr-2024
...


-फिल्म अपना जलवा नहीं बिखेर सकी ना ही दर्शकों को खींच पा रही मुंबई (ईएमएस)। इस बार ईद पर सलमान खान की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं है। इस बार उनकी फैन्स की ईद सुनी रही लेकिन बॉलीवुड के दो बड़े स्टार अभय कुमार और अजय देवगन की फिल्में रिलीज हुई लेकिन वह अपना जलवा नहीं बिखेर सकी ना ही दर्शकों को अपनी ओर खींच सकीं। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 11 अप्रैल को रिलीज हुई। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन किया था, लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई आधी रह गई। तीसरे दिन कुछ खास नहीं कमा पाई। वीकेंड पर भी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ अपना जलवा नहीं बिखेर पाई है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना था कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 18 से 20 करोड़ का कलेक्शन करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहले दिन यानी गुरुवार को फिल्म ने 15.65 करोड़ की कमाई की। दूसरे दिन इसकी कमाई में 51 फीसदी की गिरावट आई। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने शुक्रवार को 7.6 करोड़ का कलेक्शन किया. अब इसके तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने शनिवार को देशभर में 8.50 करोड़ का बिजनेस किया है. ये अर्ली एस्टीमेट है। इस तरह फिल्म ने तीन दिनों में भारत में 31.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। विदेशों में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ अच्छा बिजनेस कर रही है। दुनियाभर में फिल्म ने पहले दिन 36.33 करोड़ का बिजनेस किया था। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने सिर्फ दो दिनों में ही दुनियाभर में 50 करोड़ से ज्यादा बिजनेस किया है। गौरतलब है कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है। इसमें मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और सोनाक्षी सिन्हा ने भी अहम भूमिका निभाई है. वहीं, पृथ्वीराज सुकुमारन भी फिल्म का हिस्सा हैं, जिन्होंने खलनायक का रोल निभाया है यह रोल खूब पसंद किया जा रहा है। सिराज/ईएमएस 15 अप्रैल 2024