राष्ट्रीय
16-Apr-2024
...


बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला को जौनपुर से मिली टिकट लखनऊ,(ईएमएस)। बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी प्रत्याशियों की 5वीं सूजी जारी कर दी है। इस सूची में 11 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को भी पार्टी ने जौनपुर से टिकट दिया है। इसके अलावा मैनपुरी सीट से पार्टी ने प्रत्याशी बदला है। बसपा सुप्रीमों मायावती के नेतृत्व में मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पार्टी ने की है। जेल में बंद गैंगस्टर से नेता बने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को जौनपुर सीट से बसपा ने टिकट दिया है। इसके अलावा सबसे हॉट सीट मानी जा रही वाराणसी लोकसभा से अतहर जमाल लारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ खड़ा किया गया है। बसपा ने जिन 11 लोकसभा क्षेत्रों के लिए प्रत्याशी घोषित किए हैं उनमें वाराणसी, जौनपुर, बलिया, गाज़ीपुर, बदायूँ, बरेली, सुल्तानपुर, फर्रुखाबाद, बांदा और डुमरियागंज के नाम शामिल हैं। बसपा के घोषित प्रत्याशियों में मैनपुरी से शिव प्रसाद यादव (परिवर्तित) के साथ ही बदायूँ - मुस्लिम खान, बरेली - छोटेलाल गंगवार, सुल्तानपुर- उदराज वर्मा, फर्रुखाबाद - क्रांति पांडे, बांदा - मयंक द्विवेदी, डुमरियागंज - ख्वाजा समसुद्दीन, बलिया - लल्लन सिंह यादव, जौनपुर - श्रीकला सिंह (धनंजय सिंह की पत्नी), ग़ाज़ीपुर-उमेश कुमार सिंह और वाराणसी सीट से अतहर जमाल लारी का नाम शामिल है। कहां किससे होगा किसका मुकाबला बसपा की प्रत्याशी घोषित होने के बाद साफ हो गया है कि बदायूं में मुस्लिम खां का मुकाबला समाजवादी पार्टी के आदित्य यादव और भाजपा के दुर्विजय सिंह शाक्य से होने जा रहा है। वहीं बरेली में बसपा उम्मीदवार का मुकाबला के छत्रपाल गंगवार से हैं। दरअसल भाजपा ने इस बार संतोष गंगवार की जगह छत्रपाल गंगवार को टिकट दिया है। इसी प्रकार सुल्तानपुर में भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी हैं, उनके मुकाबले में बसपा उम्मीदवार उदराज वर्मा हैं। इसके अलावा डुमरियागंज में भाजपा के जगदम्बिका पाल का मुकाबला कांग्रेस के कुशल तिवारी और बसपा प्रत्याशी से होगा। बीएसपी ने यहां मुस्लिम चेहरे पर दांव लगाया है। बलिया से भाजपा के नीरज शेखर का मुकाबला बसपा के लल्लन सिंह यादव से होगा। यदि बात फर्रूखाबाद की करें तो यहां भाजपा ने अपने दो बार के सांसद मुकेश राजपूत पर भरोसा जताया है, वहीं सपा ने नवल किशोर शाक्य को टिकट दिया है और बसपा ने क्रांति पांडेय को टिकट देकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। इसके अलावा बांदा से सपा के शिवशंकर सिंह पटेल और भाजपा के आरके सिंह पटेल का मुकाबला बसपा के मयंक द्विवेदी से होने वाला है। मैनपुरी में बसपा ने डिंपल यादव के सामने अपना प्रत्याशी बदल दिया है और गुलशन देव शाक्य का टिकट काटकर शिव प्रसाद यादव को दिया गया है जिनका मुकाबला भाजपा के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह से होने वाला है। जौनपुर में भाजपा के कृपाशंकर सिंह और सपा के बाबूलाल कुशवाहा के साथ ही बसपा की श्रीकला रेड्डी के बीच मुकाबला त्रिकोणीय है। गाजीपुर में अफजाल अंसारी के खिलाफ उमेश कुमार सिंह और वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ अतहर जमाल चुनाव मैदान में होंगे, जिससे मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है। हिदायत/ईएमएस 16अप्रैल24