ट्रेंडिंग
16-Apr-2024
...


- दुनिया के शीर्ष 10 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में दिल्ली एयरपोर्ट भी नयी दिल्ली,(ईएमएस)। दिल्ली एयरपोर्ट को 2023 के लिए दुनिया के शीर्ष 10 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की सूची में शामिल किया गया है। इस लिस्ट में हर्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सबसे ऊपर है। जबकि दूसरे स्थान पर दुबई हवाई अड्डा और तीसरे स्थान पर डलास हवाई अड्डे को रखा गया है। एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) वर्ल्ड के मुताबिक, दुनिया के व्यस्त हवाई अडडों में दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दसवें स्थान पर है। एसीआई ने सोमवार को यह सूची जारी करते हुए बताया कि 2023 के दौरान वैश्विक स्तर पर कुल 850 करोड़ यात्रियों के उड़ान भरने का अनुमान है, जो 2022 की तुलना में 27.2 प्रतिशत अधिक ठहरता है। यह आंकड़ा महामारी पूर्व के स्तर के मुकाबले 93.8 फीसद से ज्यादा है। व्यस्त हवाई अड्डों में से पांच अमेरिका में मौजूद हैं। यहां बतलाते चलें कि दिल्ली हवाई अड्डे ने 2023 में 7.22 करोड़ से ज्यादा यात्रियों को लाने-लेजाने का कार्य किया है। इससे पहले 2022 की लिस्ट में दिल्ली हवाई अड्डे को नौवां स्थान मिला था। हिदायत/ईएमएस 16अप्रैल24