क्षेत्रीय
16-Apr-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। खजूरी सड़क थाना पुलिस ने कॉलेज छात्राओ की शिकायत पर भौंरी स्थित पुलिस अकादमी में रिफ्रेशर कोर्स के लिए आए हुए तीन तीन कांस्टेबल के खिलाफ छेड़छाड़, घूरना और बूरी नियत से छूने सहित अन्य धाराओ में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी कांस्टेबलो ने जब छात्राओ को जर्बदस्ती गलत ढंग से टच किया तब वह गुस्सा हो गई। और उन्होनें कॉलेज फोन लगाकर घटना की जानकारी दी। इसके बाद ढाबे पर कॉलेज के दोस्त सहित फैकल्टी भी ढाबे पर पहुंच गई। मामले ने तूल पकड़ लिया और ढाबे पर जमकर हंगामा होने लगा। विरोध बढ़ता देख तीनों कांस्टेबल को थाना पुलिस ने हिरासत में लेते हुए उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। सूत्रो के अनुसार आरोपी कांस्टेबलो की हरकत यहॉ लगे कैमरे में कैद हुई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सोनू सोलंकी, भोजराज और इंद्रवीर पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर पदस्थ है। यह कांस्टेबल आगर मालवा और ग्वालियर जिले में तैनात हैं। इन दिनो तीनों पुलिसकर्मी भौंरी स्थित पुलिस अकादमी में रिफ्रेशर कोर्स के लिए आए हुए हैं। 15 अप्रैल की रात करीब साढ़े नौ बजे तीनो पुलिसकर्मी सादी वर्दी में इलाके में स्थित आयुष ढाबे पर गये थे। ढाबे पर उस समय एक निजी कॉलेज से पढ़ाई कर रही दो छात्राए भी बैठी थी। आरोप है कि तीनो पुलिसकर्मी दोनों छात्राओ को देखकर उन्हें आपत्तिजन इशारे करते हुए बुरी नियत से घूर रहे थे। उनकी हरकते देख छात्राए ढ़ाबे से निकलकर जाने लगी। छात्राओ को ढाबे से बाहर निकलता देख तीनों कांस्टेबल उठे और उन्होंने युवतियों के शरीर पर बुरी नीयत से हाथ फेर दिया। उनकी हरकत से छात्राए गुस्सा हो गई और ढाबे पर हंमागा शुरु हो गया। युवतियों ने कॉलेज में फोन कर अपने दोस्तों सारी बात बताई। इस पर उनके कई दोस्त सहित फैकल्टी भी ढाबे पर पहुंच गई। इसके बाद ढ़ाबे में काफी देर हंगामा होता रहा। सूचना मिलने पर खजूरी सड़क थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जब तीनों युवकों से पूछताछ करते हुए जानकारी ली तब पता चला कि वे तीनों पुलिसकर्मी हैं। तीनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जुनेद / 16 अप्रैल