क्षेत्रीय
16-Apr-2024
...


नर्मदापुरम (ईएमएस)। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र 17 होशंगाबाद में 26 अप्रैल को मतदान की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी। सभी मतदाताओं को मतदान करने में आसानी हो एवं उन्हें आसानी से अपना मतदान केन्‍द्र मिल जाए इस हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी बीएलओ मतदाताओं के घर घर जाकर उन्हें मतदाता पर्ची वितरित कर रहे है। स्पष्ट किया गया है कि मतदाता पर्ची मतदान का अधिकार नहीं है। मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित मतदाता परिचय पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक फोटो युक्त दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकेंगे। इसी क्रम में होशंगाबाद जिले में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में बीएलओ द्वारा घर घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में नर्मदापुरम शहर के वार्ड क्रं 18,31,33,30, में बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची का वितरण किया गया। इसी प्रकार पिपरिया, सोहागपुर, बनखेड़ी, इटारसी, में भी बीएलओ द्वारा घर घर जाकर मतदाता पर्ची बांटी जा रही है। सिवनी मालवा के ग्राम बेंगनिया में भी बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची बांटी गई। ईएमएस/राजीव अग्रवाल/ 16 अप्रैल 2024