खेल
17-Apr-2024
...


मुम्बई (ईएमएस)। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की ओर से खेल रहे बाग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान अब इस माह के अंत तक आईपीएल में खेल सकेंगे। इसका कारण है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मुस्तफिजुर को खेलने के लिए और समय देते हुए उनका अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) बढ़ा दिया है। मुस्तफिजुर पहले एक अप्रैल को स्वदेश लौटने वाले थे पर अब वह 2 मई को वापस लौटेंगे। इस प्रका वह सीएसके की ओर से पंजाब किंग्स के खिलाफ एक मई को चेन्नई में होने वाले मैच में भी खेल पायेंगे। बीसीबी के इस फैसले से सीएसके को लाभ हुआ है क्योंकि मुस्तफिजुर ने टीम की ओर से अच्छा प्रदर्शन किया है। इस गेंदबाज ने इस सत्र में अबतक पांच मुकाबले खेले हैं। अब वह अगले 4 मैचों के भी खेल सकेंगे। सीएसके को अब दो मैच 19 और 23 अप्रैल को मैच खेलने हैं। इसके बाद उसे 28 अप्रैल को हैदराबाद और 1 मई को पंजाब किंग्स से खेलना है। मुस्सतफिजुर दो मई को जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टी20 सीरीज में खेलने के लिए स्वदेश लौटेंगे। इसके बाद उनकी टीम को अमेरिका के खिलाफ टेक्सास में 21 मई से टी20 सीरीज खेलनी है। ऐसे में वह आईपीएल के बचे हुए मैच नहीं खेल पायेंगे। गिरजा/ईएमएस 17 अप्रैल 2024