खेल
17-Apr-2024
...


कोलकाता (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों से उनकी दोस्ती हुई। गांगुली के अनुसार इनमें वसीम अकरम, इंजमाम उल हक और शोएब अख्‍तर जैसे खिलाड़ी थे। गांगुली ने अपनी किताब ‘वन सेंचुरी इज नॉट इनफ में भी इसका जिक्र किया है। सौरव के अनुसार, 2004 की भारत-पाकिस्‍तान क्रिकेट सीरीज के दौरान एक बार उन्‍होंने दिग्‍गज तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर को रावलपिंडी के वनडे मैच से पहले रात 11 बजे अकेले गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए देखा था जिससे उन्हें हैरानी भी हुई थी। पहले लगा कि वह बेहद गंभीर हैं। बाद में मुझे लगा कि हमने इस मैच से पहले हमने उन्हें पटरी से उतारने की बात कही थी शायद उसी के डर से वह अभ्यास कर रहे थे। उन्‍होंने इस वाकये के साथ ही कई अन्य बातों के बारे में भी अपनी किताब में बताया है। सौरव ने इस किताब में लिखा, ‘पाकिस्‍तान के साथ इतने लंबे समय तक खेलने के दौरान मेरे कई दोस्‍त बन गए। वसीम, वकार, इंजमाम उल हक और शोएब अख्‍तर के साथ मेरा पहला सामना ईडन गॉर्डंस पर हुआ जहां उसने एक के बाद एक गेंदों पर सचिन और द्रविड़ को आउट करके भारतीय टीम को झटका दिया है। जब हम ऑस्‍ट्रेलिया के दौरे पर थे तो शोएब ने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड को लिखकर सीनियर प्‍लेयर्स के बराबर वेतन दिए जाने की मांग की थी। तब मैं इस नए गेंदबाज के आत्मविश्वास को देखकर हैरान था जबकि तब उसने केवल चार-पांच टेस्‍ट खेले थे और अपनी तुलना वसीम और वकार से कर रहा था। ’ सौरव आगे लिखते हैं, ‘शोएब पाकिस्‍तानी-ब्रिटिश एक्‍सेंट की अंग्रेजी बोलते हैं जिससे समझना कठिन हो जाता था। कई बार मुझे समझ ही नहीं आता था कि वह क्‍या बोल रहा है।’ गिरजा/ईएमएस 17 अप्रैल 2024