खेल
17-Apr-2024
...


मोहाली (ईएमएस)। आईपीएल 2024 में गुरुवार को पंजाब किंग्स अपने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी। इन दोनो ही टीमों का प्रदर्शन अब तक अच्छा नहीं रहा है। इसलिए किसकी दावेदारी प्रबल है ये कहा नहीं जा सकता है। दोनो ही टीमें ये मुकाबला जीतकर लय हासिल करना चाहेंगी। अब तक दोनो ही टीमों ने छह-छह मैच खेले हैं। इसमें उन्हें दो-दो में जीत मिली है। इस प्रकार दोनों टीमों के चार-चार अंक है। दोनों ने अपने पिछले मैच हारे हैं, इसलिए दबाव दोनो पर ही रहेगा। पंजाब के लिए ये मैच आसान नहीं होगा क्योंकि उसके कप्तान शिखर धवन कंधे की चोट के कारण बाहर हैं। धवन ने इस सत्र में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और उनकी कमी पूरी करना टीम के लिए मुश्किल रहेगा। अब देखना है कि उसका शीर्ष क्रम किस प्रकार बल्लेबाजी करता है। इस सत्र में पंजाब की टीम के लिए दो नये खिलाड़ियों शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है पर ये दोनों निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं। सैम कुरेन इस मैच में पंजाब टीम की कप्तानी करेंगे। टीम की चिन्ता प्रमुख बल्लेबाज प्रभसिमरन के खराब फार्म से बढ़ गयी है। प्रभसिमरन ने अब तक छह मैच में 19.83 की औसत से केवल 119 रन ही बनाये हैं। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा भी उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं। वह अब तक छह मैच में 17.66 की औसत से मात्र 106 रन बना सके हैं। टीम की ओर से सैम कुरेन और कागिसो रबादा ने अच्छी गेंदबाजी की है। इसके अलावा अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल का भी प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों से ठीक हो रहा है। वहीं दूसरी ओर कप्तान हार्दिक पंड्या की मुम्बई भी किसी प्रकार से जीत की राह पर लौटना चाहेगी। टीम के पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं पर निरंतरता की कमी से उसे नुकसान हुआ है। इसके अलावा टीम एक इकाई के तौर पर प्रदर्शन नहीं कर पायी है। टीम को इसी कारण रोहित शर्मा के शतक के बाद भी पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा कप्तान हार्दिक को भी गेंद और बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करन होगा। इस ऑलराउंडर ने अब तक 12 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है। वहीं बल्लेबाजी में भी वह विफल रहे हैं। टीम के लिए राहत की बात ये है कि मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने अब तक अच्छी बल्लेबाजी की है। कुल मिलाकर देखा जाये तो ये मुकाबला रोमांचक होना तय है। दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं : मुंबई इंडियंस- हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, मोहम्मद नबी, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, श्रेयस गोपाल, जसप्रित बुमराह। पंजाब किंग्स- सैम कुरेन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तायदे, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा। गिरजा/ईएमएस 17अप्रैल 2024