क्षेत्रीय
17-Apr-2024
...


टीकमगढ़ (ईएमएस)। विधानसभा चुनावों के बाद से प्रदेश में नेताओं और राजनीतिक कार्यकर्ताओं का लगातार कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। ज्वाइनिंग के वक्त बारात में दूल्हे की तरह इन नेताओं का स्वागत और आवभगत भाजपा की ओर से किया गया, लेकिन इसके बाद ज्यादातर नए नवेले भाजपाई राजनीतिक मंचों से गायब दिखा रहे हैं। वहीं इसके बावजूद कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष्ा महेश यादव जिन्होंन भाजपा का दामन थाम लिया है वह एक ऐसे व्यक्ित है जाे जिले के वरिष्ठ भाजपा नेताआें के अागे पीछे चहल-कदमी करते हुए लोकसभा चुनाव प्रचार में दिखाई दे रहे हैं। लेकिन उनके अलावा कांग्रेस से इस दल में आए जिले के पूर्व विधायक अजय यादव, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डा‍. अजय यादव, अनिल बड़कुल सहित ज्यादातर नेता राजनीतिक कार्यक्रमों में भी नजर नहीं आ रहे हैं। गौरतलब है कि भाजपा में पूर्व से ही नेताओं की भीड़ और संघ्ा पृष्ठभूमि के नेताओं के बर्चस्व के बीच कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को अपने वजूद के लिए स्वयं संघर्ष करना पड़ रहा है। कांग्रेस की प्रथम पंक्ित में बैठने वालों को नहीं मिलता स्थान : गत वर्ष 2020 में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जैसे ही कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिराई और वह भाजपा में शामिल हुए इसी के साथ जिला मुख्यालय टीकमगढ़ में निवासरत श्री सिंधिया के करीबी विकास यादव ने भी कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा में आने के बाद श्री यादव राजनीतिक मंचों से लेकर मंच के सामने की दीर्घा गायब दिखाई देने लगे हैं जबकि कांग्रेस के हर आयोजन में विकास यादव प्रथम दीर्घा तो ठीक मंच पर ही उपस्थित रहकर सभा को संबोधित करते थे। फूल छाप कांग्रेसियों की हुई विदाई : नवीन जो लोग कांग्रेस में रह कर पार्टी के साथ भितरघात करते थे उन्होंने स्वयं भाजपा का दामन थाम लिया है । ऐसे लोगों को कांग्रेस पाटी फूल छाप कांग्रेसी के नाम से संबोधित करती है । इनके लिए पार्टी में कोई स्थान नही हैं। अंत में कांग्रेस जिला अध्यक्ष नवीन साहू ने कहा कि भाजपा स्वयं ऐसे लोगों को गीला-सूखा कचड़ा का दर्जा दे चुकी है । पार्टी से प्रभावित लोग हो रहे शामिल : नुना कांग्रेस से जो भी नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं वह हमारी विचारधारा एवं पार्टी की योजनाओं से प्रभावित हैं सभी काे उनके अनुभव एवं क्षमता के अलावा रणनीति के मुताबिक कार्य सौंपे गए हैं। उक्त जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना ने बताया कि जिला संगठन एक जुट होकर लोकसभा चुनाव में मेहनत कर रहा है। इसके साथ ही टीकमगढ़ लोकसभा चुनाव के दौरान जनता का संपूर्ण समर्थन भाजपा को मिल रहा है । ईएमएस, शैलेन्द्र सिंह बुन्देला, टीकमगढ़