राज्य
18-Apr-2024


मुंबई, (ईएमएस)। भाजपा महागठबंधन ने अभी तक दक्षिण मुंबई लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। लेकिन महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने प्रचार सभाएं करना शुरू कर दिया है. 14 अप्रैल को भायखला के हेरिटेज होटल में उनके द्वारा की गई प्रचार बैठक का एक वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में राहुल नार्वेकर बड़ा बयान देते नजर आ रहे हैं. अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली को पूरी दुनिया जानती है। अरुण गवली की अखिल भारतीय सेना नाम से एक राजनीतिक पार्टी और संगठन है। अरुण गवली को डैडी के नाम से भी जाना जाता है। राहुल नार्वेकर अपने भाषण में अरुण गवली और अखिल भारतीय सेना का जिक्र करते नजर आ रहे हैं. वे कह रहे हैं कि अखिल भारतीय सेना परिवार में एक नया सदस्य जुड़ गया है। संबंधित वायरल वीडियो में राहुल नार्वेकर कहते नजर आ रहे हैं कि वह अखिल भारतीय सेना के नये सदस्य हैं. - राहुल नार्वेकर ने क्या कहा? “मैं विधानसभा अध्यक्ष हूँ। मैं अपने अधिकार जानता हूं. अखिल भारतीय सेना का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे. अखिल भारतीय सेना के कार्यकर्ताओं को मुझसे डैडी जैसा ही प्यार मिलेगा। मान लीजिए अखिल भारतीय सेना के परिवार में एक नया सदस्य आया है. इस बहन (गीता गवली) का साथ भाई के लिए सिर्फ लोकसभा तक ही नहीं बल्कि मुंबई के महापौर होने तक के लिए रहेगा। - दक्षिण मुंबई सीट पर बीजेपी लड़ेगी या शिवसेना? महागठबंधन ने दक्षिण मुंबई लोकसभा क्षेत्र के लिए आधिकारिक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। इस सीट पर पिछले 10 साल से शिवसेना (ठाकरे) के अरविंद सावंत सांसद हैं. लेकिन अब स्थिति अलग है. क्योंकि शिवसेना दो गुटों में बंट गई है. अरविंद सावंत ठाकरे गुट के उम्मीदवार हैं. इसके बाद चर्चा है कि बीजेपी इस सीट पर उम्मीदवार उतारने जा रही है. खास तौर पर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के नाम की काफी चर्चा हो रही है. चर्चा है कि राहुल नार्वेकर को दक्षिण मुंबई से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. लेकिन आधिकारिक उम्मीदवारी की घोषणा होने से पहले ही उन्होंने प्रचार शुरू कर दिया है. वहीं दूसरी ओर, शिवसेना शिंदे की ओर से मिलिंद देवड़ा के नाम की जमकर चर्चा हो रही है. मिलिंद देवड़ा कांग्रेस से लगातार 10 साल तक दक्षिण मुंबई से सांसद रहे हैं। साथ ही उनके पिता भी इस सीट से चार बार निर्वाचित हो चुके हैं. इसलिए मिलिंद देवड़ा का नाम भी खूब चर्चा में है. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर उम्मीदवारी तय नहीं हुई है. लेकिन उससे पहले ही राहुल नार्वेकर ने प्रचार शुरू कर दिया है. वह अपने अभियान में अरुण गवली के समर्थकों को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं. संजय/संतोष झा- ९.३५/१८ अप्रैल/२०२४/ईएमएस