राज्य
18-Apr-2024


मुंबई, (ईएमएस)। पवार चाचा-भतीजे के बीच विवाद सुलगता नजर आ रहा है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार पर अब तक का सबसे बड़ा और सनसनीखेज आरोप लगाया है. दिलचस्प बात यह है कि अजित पवार ने कुख्यात डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम लेकर शरद पवार पर हमला बोला है. अजित पवार ने कहा कि दाऊद इब्राहिम के साथ किसका नाम जुड़ा? प्लॉट चुराने का आरोप किस पर है? ये सवाल पूछते हुए अजित पवार ने शरद पवार पर हमला बोला. - इंदापुर की सभा में अजित पवार का विवादित बयान इंदापुर की सभा में उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने विवादित बयान दिया. लोकसभा चुनाव के लिए आप जमकर बटन दबाओ, आपको जितनी निधि चाहिए मैं दूंगा. अजित पवार के इस बयान पर अब नया विवाद खड़ा हो गया है. विपक्ष आलोचना कर रहा है कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार मतदाताओं को लुभा रहे हैं. इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने अजित पवार के बयान पर उनकी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि वे बिजनेसमैन हैं इसलिए उन्होंने सौदा करने की कोशिश की है. वहीं शिरूर के सांसद अमोल कोल्हे ने पूछा है कि क्या ये प्रलोभन आचार संहिता के तहत नहीं आते हैं. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने डॉक्टरों को अजीब सलाह दी है. अजित पवार ने बयान दिया है कि जो मरीज हमारा नाम लेता है उसके साथ अच्छा व्यवहार करो और जो मरीज दूसरा नाम लेता है उसे इंजेक्शन लगाओ. उन्होंने ये विवादित बयान इंदापुर की सभा में दिया. इस विवादित बयान के बाद अजित पवार ने माफी भी मांगी है. लेकिन इस बयान के बाद राष्ट्रवादी शरद चंद्र पवार पार्टी के नेता जितेंद्र आह्वाड ने अजित पवार पर निशाना साधा. आव्हाड ने आलोचना की कि भाग्य जहर लाता है... उन्होंने यह नहीं कहा कि उन्हें जहर का इंजेक्शन लगाना चाहिए। संजय/संतोष झा- ९.४५/१८ अप्रैल/२०२४/ईएमएस