ज़रा हटके
18-Apr-2024
...


-2000 पेट ओनर्स पर किया गया एक सर्वे लंदन (ईएमएस)। जो लोग भी घर में पालतू जानवर पालते हैं, वो उन्हें अपनी ही तरह सुविधाएं देना चाहते हैं। कई बार इस चक्कर में वो उन्हें सुविधा से ज्यादा नुकसान पहुंचा देते हैं। जिस तरह से हम अपनी लाइफ को जीते हैं, उस तरह की लाइफ में जानवरों को ढालने के शौक में इंसान उन्हें वो एडिक्शन भी ट्रांसफर कर रहा है, जो हम इंसानों के अंदर विकसित हो चुके हैं। हाल ही 2000 पेट ओनर्स पर एक सर्वे किया गया। इस सर्वे में दावा किया गया कि ब्रिटेन में लोग पालतू जानवरों को पालना तो पसंद करते हैं लेकिन जब वे उन्हें छोड़कर जाते हैं, तो अक्सर टीवी ही उनका साथी होता है। वे जब घर में होते हैं, तब भी अपने साथ पेट्स को फुटबॉल मैच या फिल्में दिखाते हैं। यही वजह है कि पालतू जानवरों को टीवी का एडिक्शन हो रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 12 मिलियन पेट डॉग्स और 11 मिलियन पेट कैट्स टीवी के एडिक्शन का शिकार हैं। लगभग 28 फीसदी पेट ओनर्स का कहना है कि वो जब घर से बाहर जाते हैं, तो घर का टीवी खुला छोड़ जाते हैं। 36 फीसदी पेट ओनर्स का कहना है कि उन्होंने सीसीटीवी से देखा है कि उनके पेट्स घर में टीवी से चिपके रहते है। सिर्फ यूनाइटेड किंगडम में करीब 64 लाख ऐसे जानवर हैं, जो स्क्रीन के शौकीन हैं। इन्हें गॉगलबॉक्स पेट कहा जा रहा है। बता दें कि आमतौर पर लोग जब भी घर में कोई जानवर पालते हैं तो उससे काफी प्यार करते हैं। चाहे ये कोई छोटा जानवर हो या फिर बड़ा, घर में एक बार आ जाए तो उसकी देखभाल के लिए मालिक अपनी तरफ उन्हें सारी सुविधाएं देने की कोशिश करते हैं। हालांकि कुछ ओनर्स ऐसे भी होते हैं, जो अपने पेट्स को इतना प्यार करते हैं कि उन्हें जानवर समझना ही बंद कर देते हैं। सुदामा/ईएमएस 18 अप्रैल 2024