ज़रा हटके
18-Apr-2024
...


लंदन (ईएमएस)। आर्कियोलॉजिस्ट्स को खुदाई के दौरान एक इतनी पुरानी चीज़ मिल गई, जो किसी ऐतिहासिक खज़ाने से कम नहीं थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुदाई उस जगह पर चल रही थी, जहां कभी ज्वालामुखी का विस्फोट हुआ था। इसी दौरान वहां कुछ ऐसी चीज़ सामने आई, जिसे देखकर एक्सपर्ट्स भी दंग रह गए। आर्कियोलॉजिस्ट्स को उम्मीद ही नहीं थी कि उन्हें 2000 साल पुरानी धरोहर यूं मिल जाएगी। इसे देखकर उनकी आंखों में चमक आ गई। पुरातत्त्ववेत्ताओं को पॉम्पेई नाम की जगह पर एक ऐसी बेहद पुरानी पेंटिंग मिली है। इस जगह पर 79वीं ईसवी में माउंट वेलुवियस नाम का ज्वालामुखी फूटा था। पोम्पई पार्क के डायरेक्टर डॉ गेब्रिएल झुत्रिगेल ने बताया कि इन पेंटिंग्स पर प्रकाश पड़ते ही ये मानों जीवंत हो उठीं। इसके अलावा जो पेंटिंग्स मिली हैं, वो अलग ही हैं। एक कमरे की दीवार पर बाढ़, फूलों और थियेट्रिकल मास्क की तस्वीरें मिली हैं। इसके अलावा पिछले साल यहीं से एक तस्वीर मिली थी, जिसमें पिज्ज़ा दिखाई दे रहा था, वो भी तब, जब इटली में भी ये डिश नहीं खोजी गई थी। आर्कियोलॉजिस्ट्स को इन खंडहरों में कई ऐसी चीज़ें मिली हैं, जो उस समय के खान-पान और लाइफस्टाइल को बताती हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पेंटिंग और भित्तिचित्र काफी प्राचीन हैं और ऐतिहासिक खोज हैं। इन्हें काले रंग की दीवारों पर बनाया गया था। इनमें मौजूद ज्यादातर पेटिंग्स हेलेन आफ ट्रॉय जैसे ग्रीक फिगर्स की हैं। सुदामा/ईएमएस 18 अप्रैल 2024