खेल
18-Apr-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली कैपिटल्स ने यहां हुए आईपीएल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हरा दिया। इस मैच में दिल्ली की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन किया। ऋषभ ने इस मैच में 11 गेंदों पर नाबाद 16 रन बनाने के अलावा विकेटकीपिंग कौशल का प्रदर्शन करते हुए दो कैच लेने के अलावा दो खिलाड़ियों को स्टंप आउट भी किया। ऋषभ को उनके इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला। ऋषभ ने टीम को अब तक की मिली सबसे बड़ी जीत पर खुशी जतायी है और कहा कि अभी और सुधार करने बाकि हैं। इस मैच में दिल्ली ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम को 89 रन पर ही आउट कर दिया। मैच के बाद कप्तान ने कहा, ‘बहुत सारी सकारात्मक बातें हैं जिसको लेकर हमें खुश होना चाहिए। निश्चित रूप से हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ में से एक रहा। अभी तो टूर्नामेंट की शुरुआत है और हम यहां से अब भी बेहतर कर सकते हैं।’ इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के लिए मिला 90 रनों का लक्ष्य केवल 8.5 ओवर में चार विकेट पर 92 रन बनाकर हासिल कर लिया जिससे उसका रन रेट में भी बेहतर हुआ है। इस मैच में उनकी कप्तानी भी अच्छी रही, उन्होंने सही समय पर गेंदबाजों को लगाने के अलावा स्टंप के पीछे शानदार प्रदर्शन किया और फिर 11 गेंद में नाबाद 16 रन बनाकर जीत दिलाई. अपने प्रदर्शन पर इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मैदान पर आने से पहले एकमात्र विचार यह था कि मैं मैदान पर और बेहतर करना चाहता था। जब मैं अपना रिहैबिलिटेशन कर रहा था तो भी यही विचार दिमाग में था। हमने केवल यही बातचीत की थी कि इस लक्ष्य को जल्द से जल्द हासिल करना है क्योंकि कुछ अन्य मैचों में जिसमें हम हार गये थे, हमने नेट रन रेट अंक गंवा दिए थे।’ गिरजा/ईएमएस 18 अप्रैल 2024