अंतर्राष्ट्रीय
18-Apr-2024
...


- हमला हुआ तो इजराइल अंजाम भुगतने को रहे तैयार तेहरान,(ईएमएस)। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने इजराइल के राष्ट्रपति नेतन्याहू को धमकी देते हुए कहा कि यदि उनके देश पर छोटा सा भी हमला हुआ तो तगड़ा और करारा जवाब मिलेगा। रईसी के इस बयान को लेकर ईरान-इजराइल के बीच हुए हमले के बाद मध्य पूर्व में एक बड़ी जंग होने का खतरा मंडराने लगा है। दरअसल इजराइल पहले ही कह चुका है कि वह ईरान पर जवाबी सैन्य कार्रवाई अवश्य ही करेगा। यही नहीं ईरान पर हमले की मंजूरी इजराइल की वार कैबिनेट ने भी दे दी है। ऐसे में दोनों देशों के बीच हमले होने की स्थिति बनती जा रही है। इससे पहले इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अमेरिका और पश्चिमी देशों के दबाव में नहीं आने और अपनी रक्षा का फैसला खुद लेने की बात करते हुए ईरान से बदला लेने की भी बात कह रखी है। यहां दूसरी तरफ तेहरान में सेना की सालाना वार्षिक परेड में बुधवार को ईरान के राष्ट्रपति रईसी ने हिस्सा लिया और कहा कि हमले ने यहूदी शासन (इजराइल) के वैभव को खत्म करके रख दिया है। इस परेड में ईरान की रेगुलर सेना और एलीट फोर्स इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कोर दोनों ही शामिल हुए थे। गौरतलब है कि इजराइल पर किए गए हमले को ईरान ने ऑनेस्ट प्रॉमिस का नाम दिया हुआ था। यही वजह है कि रईसी ने कहा, कि ऑनेस्ट प्रॉमिस ने दिखा दिया है कि हमारे सैन्य बल तैयार हैं। हिदायत/ईएमएस 18अप्रैल24