खेल
19-Apr-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। मयंक, रियान पराग सहित कई ऐसे खिलाड़ियों ने भी इस बार आईपीएल में धूम मचाई जिन्होंने अभी तक राष्ट्रीय टीम की ओर से नहीं खेला है। ऐसे में जिन खिलाड़ियों को कुछ दिन पहले तक लोग जानते नहीं थे वे आज स्टर बन गये हैं। यहां तक कि इन खिलाड़ियों को टी20 विश्वकप के लिए शामिल करने तक की मांग होने लगी है। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 22 साल के रियान ने आईपीएल सत्र में विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाये है। उन्होंने 7 मैच में 63.60 की औसत से 318 रन बनाए हैं। रियान ने 161.42 की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं। वहीं घरेलू क्रिकेट में असम की ओर से खेलने वाले रियान पराग आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हैं। 21 साल के मयंक यादव ने लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी। मयंक ने इसमें 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी है। वह आईपीएल के अपने पहले दो मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड में जीतने वाले पहले क्रिकेटर हैं। इसके अलावा 23 साल के अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पारी की शुरुआत करते हुए आक्रामक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा है। आशुतोष ने 197.19 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं। ये रन रोहित शर्मा, ईशान किशन, शुभमन गिल से कहीं ज्यादा है। अभिषेक ने टूर्नामेंट में अब तक 6 मैच में 221 रन बनाये हैं. पंजाब किंग्स की ओर से शशांक सिंह ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 29 गेंद पर 61 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलायी थी। पंजाब के ही आशुतोष ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। आशुतोष और शशांक की जोड़ी पंजाब को दो ऐसे मैचों में जीत दिलायी है जिसमें टीम हार के करीब थी। आशुतोष ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 गेंद पर 31 रन की पारी खेली थी। एक अन्य क्रिकेटर वैभव अरोड़ा ने कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से 4 मैच में 7 विकेट लिए हैं। इसके अलावा केकेआर के ही हर्षित राणा ने भी सात विकेट लेकर अपने को साबित किया है। कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2024 में 4 मैच जीते हैं और पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है. केकेआर के इस बेहतरीन प्रदर्शन में 22 साल के हर्षित राणा (Harshit Rana) का खेल भी छिपा है. हर्षित ने आईपीएल 2024 में अब तक 5 मैच(AP) खेले हैं. उन्हें इनमें से 4 मैच में ही गेंदबाजी का मौका मिला, जिनमें उन्होंने 7 विकेट झटके हैं. गिरजा/ईएमएस 19 अप्रैल 2024