खेल
02-May-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्व क्रिकेटर मोम्मद कैफ ने युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव की चोट पर चिन्ता जतायी है। मयंक ने इस सत्र में आईपीएल इंतहास की सबसे तेज गेंद फेंकी थी पर वह तीसरे मैच में ही मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर चले गये थे। इसके बाद वापसी करते हुए भी वह पूरा ओवर नहीं कर पाये। इसी को लेकर उनकी फिटनेस पर सवाल उठे हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अपने फायदे के लिए फिट न होने के बाद भी मयंक को मैच में उतार दिया। इसी को लेकर कैफ भी नाराज नजर आये। कैप ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लखनऊ फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई से कहा है कि मयंक भारतीय क्रिकेट का भविष्य है इसलिए उसका ध्यान रखने की जरुरत है। कैफ के अनुसार मयंक बेहद प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज हैं। इसलिए उसके करियर के साथ किसी प्रकार का खिलबाड़ नहीं होना चाहिए। कैफ ने कहा, अगर वो फिट नहीं है तो उसे जबरन मैदान में न उतारा जाये। मुझे ऐसा लगता है कि उसपर खेलने के लिए दबाव बनाया गया। इसलिए मैरा कहना है कि पहले उसे पूरी तरह से फिट होने दें और उसके बाद ही मैदान में उतारे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो चोट उसका करियर भी तबाह कर सकती है। उन्होंने कहा कि आज देश में मयंक की तरह 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाला कोई खिलाड़ी नहीं है। वहीं कैफ के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी कहा है मयंक को पूरी तरह से फिट हुए बिना ही मैदान में उतारा गया है। ब्रैट ली ने कहा है कि मयंक के दोबारा चोटिल होने के लिए उसकी फ्रेंचाइजी जिम्मेदार है। ली का मानना है कि लखनऊ सुपर जाइंट्स ने मयंक यादव की चोट का सही तरह से प्रबंधन नहीं किया। उन्होंने सुझाव दिया कि पेट में दर्द के कारण बाहर होने के बाद इस युवा तेज गेंदबाज को समय से पहले आईपीएल में वापस लाया गया। गिरजा/ईएमएस 02 मई 2024