खेल
19-Apr-2024
...


मुम्बई (ईएमएस)। क्रिकेट में आजकल टॉस को लेकर विवादों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आईपीएल में भी कुछ मैचों में इसको लेकर विवाद उठा था। जब मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने सिक्के को दूर उछाल दिया तो सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस टॉस में गड़बड़ की शिकायत करने लगे थे। रहे थे। यह मामला और बढ़ गया जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी इसको लेकर सवाल उठाये क्योंकि वह इसके देख नहीं पाये थे और उससे पहले ही मैच रैफरी ने इसके उठा लिया था। वहीं पंजाब और मुंबई इंडियंस मुकाबले में इस विवाद को कैमरामैन ने अपनी सूझबूझ से तत्काल समाप्त कर दिया। मैच के दौरान जब सिक्का उछाला गया तो कैमरे से सिक्का दिखाया गया कि यह हेड है या टेल। गौरतलब है कि टॉस को लेकर गतवर्ष हुए क्रिकेट विश्व कप के दौरान भी एक मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने सवाल किये थे। पाक खिलाड़ियों ने आरोप लगाया था कि प्रत्येक मैच में टॉस अहम होता है पर इसके ज्यादातर भारत के कप्तान ही जीत रहे हैं। उन्होंने तब आरोप लगाया कि रोहित गलत तरीके से सिक्के को फेंकते थे। ये आरोप लगाया गया कि रोहित टॉस के समय सिक्के को पिच से दूर फेंक देते थे। इसके बाद सिक्का उठाने वाला मैच रैफरी ही बताता था कि हेड आया है या टेल। कहा गया कि सिक्का जब गिरता है तो इसे कैमरे से दिखाया जाना चाहिए। गिरजा/ईएमएस 19 अप्रैल 2024