राज्य
19-Apr-2024


जयपुर (ईएमएस)। लोकतंत्र के पर्व पर आज राजस्थान में मौसम खुशनुमा है। मतदाताओं को गर्मी से बचाने के लिए आज प्रदेश के कई जिलों में बूंदाबांदी होने वाली है ताकि लोकतंत्र के प्रहरियों को गर्मी का सामना नहीं करना पड़े। सुबह के समय तो मौसम तरोताजा है। दोपहर से पहले मतदान करने वाले गर्मी का सामना किए बगैर मतदान कर सकेंगे। दोपहर बाद कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी होगी। जिससे मतदाता आसानी से मतदान कर सकेंगे। मौसम विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। हालाकि गुरुवार 18 अप्रैल को गर्मी ने अपना तेवर दिखाए थे। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जैसलमेर से ज्यादा तेवर कोटा, बारां, धौलपुर, डूंगरपुर और शेखावाटी में दिखाए। यहां का तापमान पश्चिमी राजस्थान के जिलों से ऊपर दर्ज किया गया। कोटा में सर्वाधिक 42.6 और अंता बारां में 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उधर शेखावाटी के पिलानी और चूरू में भी पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को छू गया। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में 37.1 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में 36.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। सबसे कम तापमान माउंट आबू में 30.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग की ओर से आज 14 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, कोटा, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, पाली और गंगानगर शामिल हैं। इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। पवन सोनी/ईएमएस 19 अप्रैल 2024